चौथे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का दोनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ आयोजन, गणमान्य सम्भ्रांत नागरिकों द्वारा फ़ीता काटकर किया गया उद्घाटन | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

चौथे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का दोनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ आयोजन, गणमान्य सम्भ्रांत नागरिकों द्वारा फ़ीता काटकर किया गया उद्घाटन | New India Times

शासन के आदेशों के तहत कोविड-19 बीमारी की नई गाइडलाइन का पालन करते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का अयोजन किया गया। आज 31 जनवरी 2021 दिन रविवार को चौथे मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन के साथ पल्स पोलियो अभियान का भी आयोजन किया गया। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया ईसानगर के अंतर्गत आने वाले दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों क्रमशः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाखुन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवापुर पड़री में माननीय मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का प्रारंभ गणमान्य ओर गांव के सम्भ्रान्त व्यक्तियों अनुज सिंह जी द्वारा लाखुन में ओर सत्यदेव सिंह जी द्वारा चंदवापुर पड़री अस्पताल में फीता काटकर प्रारंभ किया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0 के0 चौधरी द्वारा दोनों मेलों के साथ 2 पल्स पोलियो बूथों का निरीक्षण भी किया जिनमें इन मेलों में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलीं।साथ ही शाम की सभी सेक्टर प्रभारियों ओर सुपरविजेर की मीटिंग ली और आवश्यक दिशा निर्देश सभी को दिए। आज सभी कर्मचारियों ने इन मेलों में समय से पहुंचकर कर्मचारियों ने डयूटी दी साथ ही पोलियो अभियान में भी अपना अपना योगदान दिया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर के अधीक्षक डॉ 0बी0के0 स्नेही भी लाखुन हॉस्पिटल में मरीज देखे।साथ ही भ्रमण कर पोलियो कार्यक्रम और स्वास्थ्य मेलों की जमीनी हकीकत जानी।अधीक्षक ओर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0 के 0स्नेही द्वारा बताया कि मेलों के आयोजन से सभी क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। ब्लॉक के दोनों मेलों में सभी विधा के योग्य चिकित्साअधिकारियों द्वारा अपनी 2 सेवाएं प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दी गई। जिनमें एलोपैथिक चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, महिला चिकित्सक, यूनानी चिकित्सक ,योगचार्य आदि ने अपनी सेवाएं दी।इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच ,खून की जांचे ,उपचार, गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग, शुगर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मलेरिया, कालाजार ,टाइफाइड, पीलिया ,आदि की जांच की सुविधा भी प्रदान की गई। इस दौरान कोविड 19 बीमारी की एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच भी की गई। मेले में कोविड हेल्प डेस्क का भी गठन किया गया। जिसमें इन मेलों में आने वाले प्रत्येक आगंतुकों की इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि से जांच की गई। इस दौरान जन आरोग्य मिशन के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए ।इस योजना से गरीबों वंचितों को ₹500000 का निःशुल्क उपचार कराने की सुविधा जिले के समस्त 17 सरकारी अस्पतालों और कुछ चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क मिलता है। इन मेलों के बाद पाए गए गंभीर मरीजों को 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा जिले पर संदर्भित किया गया। आज के इन मेलों में डॉ0 बी0 के0 स्नेही, डॉक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा, डॉक्टर आर बी गुप्ता, डॉ माधव लाल सुमन, डॉ वामिक कमर, फार्मासिस्ट चांद खान, हरनाथ मौर्य, एस एन द्विवेदी, डॉक्टर संदीप गुप्ता, डॉ प्रीति वर्मा, डॉ शादाब, विजय कुमार योगाचार्य ने अपनी सेवाएं दी।आज के मेले में क्रमशः लाखून में 24 और चंदवापुर पड़री में 26 मरीज देखे गए। पोलियो अभियान में आज बूथों पर 21030 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading