नगर पालिका बोर्ड की बैठक में दिसंबर 2020 की आय के सापेक्ष व्यय की स्वीकृति प्रदान | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, मोहम्मदी-खीरी (यूपी), NIT:

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में दिसंबर 2020 की आय के सापेक्ष व्यय की स्वीकृति प्रदान | New India Times

नगर पालिका बोर्ड की बैठक पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में माह दिसंबर 2020 की आय व्यय को स्वीकृति प्रदान करते हुए नामांतरण व मानचित्र की पत्रावलियां स्वीकृत की गई। बैठक में सदस्यों ने नगर के विकास से संबंधित तमाम प्रस्ताव भी रखे।
नगर पालिका बोर्ड की बैठक में दिसंबर 2020 की आय ₹भ7482266 के सापेक्ष व्यय ₹14570064 को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा मानचित्र की तीन, नामांतरण की 20, विरासत की 11 एवं संशोधन की एक पत्रावली भी स्वीकृत की गई। अन्य विषय के अंतर्गत नामित सदस्य रवि प्रकाश शुक्ला ने नगर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस संबंध में पूर्व में हुए प्रस्तावों का अनुपालन अब तक क्यों नहीं किया गया। उन्होंने शुक्लापुर में डिवाइडर के दोनों तरफ हुए अतिक्रमण को हटाने की बात भी कही। इस संबंध में पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों की एक टीम गठित कर ली जाए और पहले ऐसे लोगों से मौखिक निवेदन कर ले फिर एक सप्ताह के बाद अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटा दिया जाए। सभासद रवि शुक्ला और रागिनी राठौर ने डीडीआरपी स्कूल के पास बन रहे मार्ग को मानक के अनुरूप बनवाने की बात कही। सभासद गायत्री देवी ने जीजीआईसी स्कूल में पानी भरने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ब्लॉक के निकट अंबेडकर पार्क में रेलिंग लगाई जाए। रवि शुक्ला ने अस्पतालों से निकलने वाले कचरे पर प्रतिबंध लगाने की बात पर उन्होंने कहा कि अस्पताल के कचरे को सार्वजनिक कूड़े के साथ निस्तारित ना किया जाए। इस संबंध में सभी अस्पतालों को नोटिस जारी की जाए। सभासद सुशीला वर्मा ने परिषद की सीमाओं का नक्शा सभागार में लगाने की बात कही। सदस्य बी पी सिंह एवं रवि प्रकाश शुक्ला ने सदस्यों की संख्या और सीमा विस्तार के फलस्वरूप वार्डों की संख्या बढ़ेगी उस समय सभागार के क्षेत्र को बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा। सभासद संजीव गुप्ता ने पालिका अधिवक्ता श्री ओम तिवारी के स्थान पर किसी अन्य अधिवक्ता को नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा। अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ कि लॉकडाउन अबधि में ठेका पार्किंग व पशु बाजार के ठेकेदारों को नुकसान हुआ है उन्हें 3 माह की राशि की छूट दी जाए। सभासद मीना देवी ने प्रस्ताव रखा के ब्लॉक कार्यालय जाने वाले मार्ग एवं बसबिरवा नई सीमा तक जनरेटर से प्रकाश की व्यवस्था की जाए इसके अलावा शासन के निर्देश एवं पूर्व पारित प्रस्ताव के क्रम में ओएसडी शिवनंदन रस्तोगी के सेवा विस्तार का प्रस्ताव भी रखा गया, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में सभासद अभिषेक पांडे के अतिरिक्त अन्य सभी 29 सदस्य, अधिशासी अधिकारी डी.के. मिश्रा उपस्थित रहे, बैठक का संचालन ओएसडी शिवनन्दन रस्तोगी द्वारा किया गया किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading