यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा आरपीएस एवं वृत्ताधिकारी वृत्त सरमथुरा श्री प्रवेन्द्र सिंह आरपीएस के निकट सुपरीवीजन में धौलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा के निर्देशन में पुलिस लगातार अवैध हथियारों, हथियार तस्करों, वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा ने बताया कि दिनांक 11.12.2019 को थाना बसेड़ी के हार ग्राम कान्हा का नगला गुलावली में एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी काफी प्रयास करने के बाद शिनाख्त नहीं हुई थी जिसका दिनांक 14 दिसम्बर 2019 को प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था। दिनांक 10.01.2020 को श्री लल्लूराम मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बसेडी मय स्टाफ, श्री काशीपुरी सहायक उप निरीक्षक व सायबर सैल प्रभारी श्री राजकुमार मीणा हैड कानि. कानि. विजयसिंह व कानि. नरेन्द्र कुमार की विशेष टीमों ने मोबाइल नंबरों की टावर लोकेशन व वीटीसी के आधार पर मुल्जिमान संजय पुत्र सुरेश जाति जाटव निवासी एकटा थाना बसेडी हाल निवासी नगला फफीर चंद थाना शाहगंज जिला आगरा एवं दिनेश पुत्र महावीर जाति जाटव निवासी नगला हसनू जिला आगरा उत्तर प्रदेश को मुकदमा में गिरफ्तार किया गया था। जिन्होंने अनुसंधान के दौरान हत्या की बात कबूल की। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि आज दिनांक 19.01.2020 को इसी प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी थाना बसेडी ने मय पुलिस टीम के हत्या में सहयोग करने वाले मुल्जिम महावीर पुत्र छिद्दा सिंह जाति जाटव निवासी हसनू का नगला थाना जगनेर जिला आगरा के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है।
