मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतू हर वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ बाढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा | New India Times

अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतू हर वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ बाढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा | New India Times

बिहार के भागलपूर में जल, जीवन, हरियाली बाल विवाह, दहेज उन्मूलन एवं मद्य निषेध जैसे गंभीर विषयों पर अमल करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कई योजनाएं संचालित की गई हैं जिसके तहत समाज में फैली कुरीतियों एवं गहराते जल संकट को दूर करने को लेकर हर संभव प्रयास भी किया जाता रहा है साथ ही इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर जन जागरूकता के मद्देनजर पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज 19 जनवरी 2020 को मानव शृंखला बनाने की सारे बिहार वासियों से अपील की गई थी।

मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतू हर वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ बाढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा | New India Times

इसी कड़ी में आज भागलपुर में भी हर वर्ग के लोगों ने भी मानव शृंखला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस मुहिम को सफल बनाने का कार्य किया।

आपको बताते चलें कि इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी। जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा इस मुहिम को सफल बनाने को लेकर कई माध्यमों के जरिये जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया गया तथा जिले वासियों से आज के इस मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील का असर साफ देखने को मिला।

मानव श्रृंखला के दौरान जगह-जगह स्लोगन लगे पोस्टरों, बैनरों तथा कई माध्यमों से जन जागरूकता फैलाने का जिला प्रशासन द्वारा कार्य भी किया गया।

इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने भी इस मूहीम को सफल बनान के लिए जिले में ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया था।

जिला प्रशासन के द्वारा मानव श्रृंखला में आए हुए लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतें ना हों इसके लिए प्रत्येक थाने को यह आदेश दिया गया था कि अपने थाना क्षेत्र में जो भी मानव श्रृंखला में आए बूढ़े, बच्चे, स्कूली छात्र-छात्राएं उनके लिए पानी की व्यवस्था की जाए।

भागलपुर के एसएसपी, डीएम ने भागलपुर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस मानव श्रृंखला के तहत बिहार पूरे विश्व को जल-जीवन हरियाली का महत्व बताने का कार्य करेगा। जिलाधिकारी प्रणव कूमार ने इस मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले लोगों को जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अभियान का समर्थन कर एक बेहतर भविष्य का समर्थन किया है जो अभी नजर नही आ रहा लेकिन आने वाली तीसरी पीढ़ी जरूर इसे देख पायेगी।

By nit