फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

शनिवार सुबह जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के मुर्तिहा थाना क्षेत्र के नौबना गांव के समीप जंगल में एक युवती की नग्न अवस्था में लाश बरामद हुई है जिसका चेहरा बुरी तरह से जला हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि इस युवती का चेहरा तेजाब से जलाया गया है। कुछ लोग बलात्कार की भी आशंका जता रहे हैं। मामले की सूचना पर एसपी बहराइच गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल का दौरा कर स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली साथ ही इस नृशंस हत्या के जल्द ख़ुलासे के लिए सीओ नानपारा की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया।
मिली जानकारी के अनुसार मुर्तिहा थाना क्षेत्र के नौबना गांव के कुछ ग्रामीण शनिवार की सुबह जब काम से गांव से बाहर निकले तो खैर के जंगल के समीप एक युवती की नग्न अवस्था में लाश दिखाई दी। ग्रामीणों ने निकट जाकर देखा तो मालूम हुआ कि युवती का चेहरा तेजाब से जलाया गया है। मृतक युवती की आयु 20 से 25 वर्ष की बताई जा रही है। इस नृशंस हत्या की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस के तुरंत पहुंचने के साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए बहराइच के पुलिस कप्तान गौरव ग्रोवर ने भी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का बारीकी से निरीक्षण किया। तमाम कोशिशों के बाद भी शाम तक मृतका युवती की पहचान नहीं हो सकी थी।
युवती के हत्यारे जल्द सलाखों के पीछे पहुंचे इसके लिए पुलिस कप्तान ने सीओ नानपारा की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन कर दिया है। स्थानीय प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
