युवा जिम को ज्वाइन कर अपना शरीर फिट बना सकते हैं:थानाध्यक्ष मणिशंकर | New India Times

सलमान चिश्ती, ब्यूरो चीफ, रायबरेली (यूपी), NIT:

युवा जिम को ज्वाइन कर अपना शरीर फिट बना सकते हैं:थानाध्यक्ष मणिशंकर | New India Times

खीरों कस्बे में अतरहर रोड बाला जी मंदिर के निकट फिटनेश क्लब जिम सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर खीरों थाना प्रभारी निरीक्षक मणिशंकर तिवारी द्वारा किया गया। उनके साथ मानवाधिकार मीडिया सह सम्पादक सिद्दीक खान, ब्यूरो एस.के. सोनी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा कि रोजाना व्यायाम करना शरीर के लिए अच्छा होता है, इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को एक जिम की काफी जरूरत थी। जिम में उपलब्ध उपकरण से युवाओं को शरीर फिट रखने में काफी मदद मिलेगी। जिम मालिक सलमान चिश्ती ने कहा इस जिम में युवा कम फीस व उचित मार्गर्शन में कसरत कर अपना शरीर बना सकते हैं। आज के युग में स्वास्थ्य को सही रखने के लिए व्यायाम जरूरी है। सद्दीक खान ने कहा जिम में जाने से लोगों की कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। वही एसके सोनी ने कहा इस जिम में क्षेत्र के बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी क्योंकि जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इससे नौजवानों को फायदा होगा। इस मौके पर थाना खीरों प्रभारी निरीक्षक मणि शंकर तिवारी, हेड कॉस्टेबल राजकुमार सिंह, शिवकेश सोनी, सद्दीक खान, शिवराज, अजय चौरसिया, सलमान चिश्ती, रफी, महफूज खान, कार्यालय प्रभारी फैयाज खान, रज्जब, समीर खान, आदि उपस्थित रहे।

By nit