अजब-गजब: कोल्हापुर जिला के जयसिंहपुर पुलिस थाने को ही चोरों ने बना डाला निशाना, जब्त 185 मोबाइल व 7 लाख रुपयों पर चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस विभाग में मचा हडकंप | New India Times

साबिर खान/अमीन शाह, कोल्हापुर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

अजब-गजब: कोल्हापुर जिला के जयसिंहपुर पुलिस थाने को ही चोरों ने बना डाला निशाना, जब्त 185 मोबाइल व 7 लाख रुपयों पर चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस विभाग में मचा हडकंप | New India Times

कोल्हापुर जिला के जयसिंहपुर पुलिस थाने में बेखौफ चोरों ने जब्त 185 मोबाइल व 7 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर पुलिस विभाग में हडकंप मचा दिया है। नागरिकों की सुरक्षा में तैनात पुलिस खुद अपने ही पुलिस थाने की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हुई है जिसको लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है।

हमारे जान और माल की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी जिन पर है उनका ही घर सुरक्षित नहीं है। एक अजीबोगरीब घटना कोल्हापुर जिला में सामने आई है। कोल्हापूर के जयसिंगपूर पुलिस थाने को निशाना बनाते हुए चोरों ने चोरों से ही जप्त किये हुए 185 मोबाइल और सात लाख रुपये नगदी चुरा ली है। यह घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है जो आज उजागर हुई है। पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया था साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। पुलिस थाने के स्ट्रॉंग रूम में 7 लाख रुपये कैश और चोरों से जप्त किये गये 185 मोबाइल हँडसेट रखे थे। इस मामले में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद शेख की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस थाने में चोरी का ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आने से लोगों में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है। चर्चा की जा रही है आखिर पुलिस थाने में चोरी करने वाला इतना शातिर चोर कौन है? पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही यह मामले का खुलासा हो जाएगा, इस मामले की जांच चल रही है।

By nit