रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ शहर पटवारी नानूराम मेंरावत को निलंबित कर दिया है।
शासकीय भूमि संबंधी अभिलेखों में हेराफेरी कर अधिकारियों को गुमराह करने तथा शासकीय जमीन की हेराफेरी अभिलेख में कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और अनियमितता बरतने के कारण झाबुआ अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग झाबुआ डॉ अभयसिंह खराड़ी ने शहर पटवारी नानूराम मेरावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
