राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

सीट बेल्ट, हेल्मेट धारण करना दिनचर्या का अंग बनाएं एवं अपने परिवार एवं स्वयं को सुरक्षा प्रदान करें उक्त विचार 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर पुलिस लाईन मैदान पर शनिवार को मुख्य अतिथि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव ने व्यक्त किए। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, आईजी सतीष सक्सेना, एआईजी दीपक वर्मा, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास सहित स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं पुलिस महकमा मौजूद था।
मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि हमें अपनी जिंदगी एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीटबेल्ट एवं हेल्मेट लगाना हमें अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाना होगा। उन्होंने कहा जिस प्रकार हम नवरात्रि, ईद, पर्यूषण पर्व मनाते हैं। उसी प्रकार हमें सड़क सुरक्षा अभियान मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के मुखिया श्री कमलनाथ की स्पष्ट सोच है कि मध्यप्रदेश प्रत्येक दृष्टि से देश में अव्वल रहे। उन्होंने प्रदेश के साथ-साथ सागर में पुलिस बल की कमी पर बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हर विभाग में नई भर्ती करने जा रही है। उन्होंने कहा कि यातायात को सुलभ और सुगम बनाने के लिए जागरूकता की आवष्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर दैनिक भास्कर अखबार के द्वारा महिला सुरक्षा एवं साईबर सुरक्षा पत्रिका का विमोचन भी किया।
कांग्रेस जिला शहर की अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि आईजी सतीश सक्सेना ने कहा कि देश में स्वच्छता सर्वे चल रहा है हमें इसी से मार्गदर्शन लेते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के साथ-साथ उसके नियमों को आत्मसात करना होगा तभी हम सुरक्षित रहेेंगे। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले में प्रतिवर्ष 2 हजार से अधिक दुर्घटनाएं हो रही है जिनमें 400 व्यक्ति मौत के मुंह में जा रहे है हम सब को मिलकर सड़क के नियमों के पालन कर दुर्घटनाओं को रोकना होगा। कार्यक्रम के अंत में मंत्री हर्ष यादव ने स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं पुलिस महकमे के द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा रैली को हरी झण्डी दिखाई। रैली में बहुत ही आकर्षित झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
