विधायक आरिफ मसूद ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

विधायक आरिफ मसूद ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग | New India Times

भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा लोकसभा में दिये गए बयान को लेकर आज मध्य विधानसभा के कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में बुधवारा चारबत्ती चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हो कर विरोध प्रदर्शन कर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इस मौके पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि नाथूराम गोडसे एक आतंकवादी था जबकि उसको देशभक्त बताया गया जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इस आंदोलन को मध्य विधानसभा के वार्डों में कल से प्रारम्भ किया जाएगा जिसमें वार्ड 35 में दोपहर 02 : 30 बजे गाँधी जी के विचारों को लेकर पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके इलावा 30 नवम्बर को नए भोपाल के चार वार्डों में भी पदयात्रा कर गांधी प्रतिमा 11 नम्बर स्टॉप पर पदयात्रा का समापन किया जाएगा।

धरने को संबोधित करते हुए विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि केन्द्र सरकार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जमानत निरस्त करवाने के लिए पहल करे क्योंकि साध्वी को न्यायालय ने जमानत स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण दी थी, अव वह पूर्णतः स्वस्थ्य हैं और लगातार वह आतंकवादी नाथूराम गोडसे का समर्थन करते हुए उसे देशभक्त बता रही है जबकि वह खुद मालेगांव बम ब्लास्ट के मामले में आतंकवादी धाराओं के तहत जेल में रही है। आगे आरिफ मसूद ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की विचार धारा से इस देश के 125 करोड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, यह देश को तोड़ने वाली विचार धारा है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा की सदस्यता समाप्त की जाये क्योंकि इनके द्वारा भारत के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया गया है और संसद की गरिमा को अपमानित किया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने इस देश को आजाद कराया है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की सांसद सदस्यता को समाप्त की जाए। धरना के समाप्ती पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। विधायक आरिफ मसूद ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग | New India Times

धरने में मुख्य रूप से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर, पार्षद रफीक कुरैशी, रईसा मलिक, शाहवर मंसूरी, मेवालाल कनजी, अब्दुल मजीद, नईम अहमद सैफी, रशीद चाँद, रेहान गोल्डन, हैदर यार नादिर खान, मोहित सक्सेना, नरेन्द्र गोलू यादव, यशवंत यादव समी उर रहमान जामी, वसीम, पप्पू प्रशांत सिंह, असद खान, अर्पित यादव शाहवर खान, निदा खान, शेहज़ान अहमद जिम्मी, मुबीन भाई, राज गौरी, अनस अली, फारूक कुरैशी, दीपक साहू, विशेष राय सक्सेना, लाला भाई, संदीप, फारूक मिन्नी, बल्लू पाल, प्रेम अहिरवार, हीरा करोले, अकबर राईन, समीर राइन, जीतेन्द्र ठाकुर, अजय कलमे, संजू भालसे, रविन्द्र डोंगरे, श्रीमती राजकुमारी, निखिल फर्नांडिस, रूकमणी बाई, रोहित, सौरभ डिमोले, जोसफ, मोंटी, अभिषेक, कमलेश पटेल, दीपक, मनोज, बब्लू मिश्रा, अरूण यादव, विनोद मालवीय, गिरीश सेन, रमन नागले, कपिल, रितेश मालवीय आदि उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading