अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० जनपद शाखा-सिद्धार्थनगर तथा उससे सम्बद्ध समस्त संगठनों के सदस्य मतदान कार्य के समस्त दायित्वों को निष्ठापूर्वक पूरा करेंगे। उक्त बातें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० जनपद शाखा-सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार जायसवाल ने रविवार को एक भंटवार्ता में कही है।
उन्होंने आगे बताया कि निर्वाचन कार्य के दायित्वों को पूरा करने हेतु गत 07 मई 2024 को विकास भवन सभागार में संगठन की एक बैठक आयोजित की गयी थी। 60 लोकसभा डुमरियागंज निर्वाचन क्षेत्र में अधिकतम् मतदान प्रतिशत कराये जाने हेतु जनपद के समस्त मतदाताओं से निष्पक्ष, निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गयी है।
लोकतंत्र के इस महापर्व पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देश को जनपद के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा उससे सम्बद्ध संगठनों के सदस्य निर्वाचन कार्य को शत-प्रतिशत सम्पन्न कराये जाने के लिए कटिबद्ध हैं। इसके साथ ही हमारा संगठन जिला निर्वाचन अधिकारी, सिद्धार्थनगर द्वारा सौंपे गये समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जनपद-सिद्धार्थनगर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अत्यधिक मतदान कराते हुए सकुशल निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.