भोपाल में हवाला कारोबार का हुआ पर्दाफाश, 17 लाख रूपये कैश बरामद | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल में हवाला कारोबार का हुआ पर्दाफाश, 17 लाख रूपये कैश बरामद | New India Times

पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली तथा पुलिस अधीक्षक उत्तर भोपाल शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा इज्तिमा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अपराधिक/असमाजिक गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखने तथा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

प्राप्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 03 मनु व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक एस.पी. अहरवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी हनुमानगंज महेन्द्र सिंह ठाकुर एवं उनके टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधिक/असमाजिक गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही थी जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 23.11.19 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के कुंदन नमकीन की तरफ से एक नीले रंग की एक्टिवा वाहन पर हवाला का पैसा लेकर घोड़ा नक्काश की तरफ आने वाले हैं, सूचना की तस्दीक में थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर बताये गये स्थानों पर अलग अलग रास्तों से रवाना की गई। उक्त टीम में से प्र.आर 2055 रमेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में गटठित टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से एक्टिवा वाहन में आ रहे संदेहियो को पकड़ कर नाम पता पूछा तो एक्टिवा चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र चौहान पिता गोका जी चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम टाकिया, जिला मेहसाना थाना नंदासन गुजरात तथा पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम धवल कुमार परमार पिता भीखाजी परमार उम्र 22 वर्ष निवासी परमारवास लाडोल मेहसाना गुजरात का होना बताया। जिन्हे मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुए समक्ष वाहन चालक धर्मेंद्र के कब्जे से मिले एक काले रंग के बैग की तलाशी ली तो बैग के अंदर से कुल सोलह लाख नवासी हजार पाँच सौ रुपये कैश बरामद हुए। संदेहियो द्वारा उक्त नगदी रूपयों के संबंध में कोई बैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत न करने एवं उक्त मशरूका अवैधानिक रूप से प्राप्त कर अवैधानिक गतिविधियों के संचालन करने का संदेह होने से धारा 102 जा.फौ. में जप्त किया गया है।

संदेहियों के कब्जे से मिले 16,89,500 रूपयों के संबंध में इ.क्र. 02/19 धारा 102 जा.फौ. का थाना हनुमानगंज भोपाल में दर्ज कर जाँच की जा रही है एवं आलश्यक कार्यवाही वास्ते सूचना इन्कम टैक्स विभाग को भी भेजी गई है।

वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, प्र.आर.2055 रमेश शर्मा, आर.1263 सौरभ सिंह राजावत, आर.1402 बृजकिशोर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading