शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली व पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न इलाकों में हो रही लट व चोरी की वारदातों को रोकने के
लिये एक टीम गटित की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -01 अखिल पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-07 संदेश जैन, नगर पुलिस अधीक्षक जहांगीराबाद संभाग अलीम खान द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त मार्गदर्शन के अनसार विभिन्न इलाकों से लूट व चोरी की फूटेज प्राप्त कर
आरोपियों की तलाश हेतु थाना प्रभारी जहांगीराबाद वीरेन्द्र सिंह चौहान को निर्देशित किया। टीम द्वारा प्रकरण में पतारसी करते हुये तीन आरोपियों:
1-जुबर पिता मेहफूज खांन उम्र. 19 साल निवासी क्वार्टर नं. 01 फायर ब्रिग्रेड पूल बोगदा जहांगीराबाद भोपाल,
2- अजीम पिता नसीम मेवाती उम्र. 22 साल निवासी म.नं. 06 गली नं. 02 मुरारजी नगर ऐशबाग भोपाल,
3- सोहेल पिता शाकिर उम्र. 20 साल निवासी म.नं. 6 गली नं.. 02 मुरारजी नगर थाना ऐशबाग भोपाल को गिरफ्तार किया जिनसे लूट व चोरी के कुल 07 मोबाईल व लूट में
इस्तेमाल एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल व एक एक्सेस स्कूटी को जप्त किया गया है। पकड़े गये आरोपियों से थाना जहांगीराबाद का अप.क्रं. 1254/19 धारा 392, 34, भादवि.1258/19 धारा 379 भादवि व थाना एम.पी. नगर के अप.क्रं. 729/19 धारा 392 भादवि., अप.क्रं. 775/19 धारा
374, 302 भादवि., अप.क्रं. 791/19 धारा 379 भादवि. व थाना टी.टी.नगर के अप.क्रं. 969/19 धारा 379, 392 भादवि. व थाना ऐशबाग के अप.क्रं. 721/19 धारा 379 भादवि. खुलासा हुआ है। प्रकरण में आरोपियों की धरपकड़ व बरामदगी में उनि. गिरीश त्रिपाठी, उनि.आर.के.सिंह, उनि. सौरभ, टेपनि रविन्द्र चौकले, सउनि.अशोक शर्मा, सउनि. गंगाराम वर्मा, प्र.आर.अतंराम यादव, प्र.आर. शिवनाथ यदुवंशी, आर.मुकेश, आर.धर्मेन्द्र, आर. मुजफ्फर खान, आर.सादिक, आर.नसीम, आर.संदीप चौधरी. आर. चिन्नाराव, आर. आदित्य साहू का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.