''पोषण माह'' अंतर्गत गुना में मिनी मैराथन का हुआ आयोजन | New India Times

पवन परूथी/गुलशन परूथी, गुना (मप्र), NIT:

''पोषण माह'' अंतर्गत गुना में मिनी मैराथन का हुआ आयोजन | New India Times

पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरुवार को कलेक्‍ट्रेट परिसर से मिनी मैराथन का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से किया गया। मैराथन का शुभारंभ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी धावकों को पोषण की शपथ भी दिलाई।

‘‘सही पोषण-देश रौशन‘‘ का संदेश देते हुये आयोजित मैराथन नवीन कलेक्‍ट्रेट भवन से शुरू होकर महिला बस्तिगृह, आयकर कार्यालय, अशोकनगर रोड से नेहरू पार्क, सर्किट हाउस रोड होते हुये वापस कलेक्ट्रेट भवन में समाप्त हुई।

''पोषण माह'' अंतर्गत गुना में मिनी मैराथन का हुआ आयोजन | New India Times

मिनी मैराथन में सीनियर बालक वर्ग में मोनू यादव ने प्रथम, प्रतिराम लोधी ने द्वितीय तथा मोनू जाटव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में कु. पदमा यादव ने प्रथम, कु. शिवानी अहिरवार ने द्वितीय तथा कु. संजना जाटव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अभिषेक यादव तथा सचिन वाल्मिकी ने प्रथम, कु. कल्पना जाटव ने द्वितीय तथा प्रदीप कुशवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता धावकों को प्रमाणपत्र का वितरण किये गये।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास धीरेन्‍द्र सिंह जादौन, सहायक संचालक आर.बी. गोयल, प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी दुर्गेश सक्सैना, प्रशिक्षक गोविन्द सेन, गौरव चौहान, सुनीता कंवर सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

By nit