योगी सरकार द्वारा की गई विधुत दरों में भारी वृद्धि के खिलाफ लखनऊ के शक्ति भवन से जीपीओ तक सपाईयों ने किया शांतिपूर्वक लालटेन मार्च | New India Times

साबिर खान, लखनऊ (यूपी), NIT:योगी सरकार द्वारा की गई विधुत दरों में भारी वृद्धि के खिलाफ लखनऊ के शक्ति भवन से जीपीओ तक सपाईयों ने किया शांतिपूर्वक लालटेन मार्च | New India Times

आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार द्वारा की गई विधुत दरों में भारी वृद्धि के खिलाफ लखनऊ के शक्ति भवन से जीपीओ तक शांतिपूर्वक लालटेन मार्च करके सरकार के इस जनविरोधी फैसले की मुखालिफत कर अपनी नाराजगी दर्ज कराई। यह मार्च शक्ति भवन से गांधी प्रतिमा हजरतगंज तक किया गया।

मार्च के दौरान नौजवानों ने “जलता है जनता का दिल, वापस लो बिजली का बिल”, “अखिलेश यादव आएंगे, महंगाई को हटाएंगे, इस प्रकार के नारों को बुलंद किया गया और मांग की गई कि सरकार जल्द से जल्द इस जनविरोधी फैसले को वापस ले अन्यथा समाजवादियों के बड़े आंदोलन की चेतावनी को स्वीकार करे।

योगी सरकार द्वारा की गई विधुत दरों में भारी वृद्धि के खिलाफ लखनऊ के शक्ति भवन से जीपीओ तक सपाईयों ने किया शांतिपूर्वक लालटेन मार्च | New India Times

इस मार्च में प्रमुख रुप से आयोजक श्री धीरज श्रीवास्तव, सुशील सोनी “विराट”, सर्वेश शुक्ला, माधुर्य सिंह “मधुर”, महेंद्र यादव, अनुज अन्नू, दीपक दीप चौरसिया, लखनऊ स्नातक क्षेत्र से सपा के एमएलसी प्रत्याशी श्री राम सिंह राणा, अवनीश यादव, अश्वनी वर्मा, शिवम यादव, आशीष मिश्रा “बॉक्सर”, विपुल बालियान, धर्मेन्द्र यादव, आकाश कैराती, हिमांशू यादव, गोविंद यादव, त्रिभुवन यादव, आदित्य, मो० अनस, सुमित भारद्वाज, आयुष सिंह, सृजन शुक्ला, विवेक सिंह, राकेश चौधरी, पूजा यादव, ओमप्रभा कुमारी, सुजीत यादव, अर्सलान सिद्दीकी, अमित यादव, विनय यादव एवं अन्य समाजवादी कार्यकर्ता शामिल रहे।

By nit