फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का महिला अस्पताल पानी की किल्लत से जूझ रहा है और खामियाजा भुगत रही हैं दूर दूर से डिलेवरी के लिए आई गर्भवती महिलाएं। बुधवार को बहराइच के महिला अस्प्ताल में सुबह पानी का मोटर जलने से लैबररूम और ऑपरेशन रूम में पानी नदारत हो गया और डिलेवरी के लिए सरकारी अस्प्ताल पहुँची प्रसूताओं को पानी आने का इंतज़ार करने और दर्द से तड़पने के लिए अस्प्ताल प्रशासन ने यूँ ही छोड़ दिया। महिला अस्पताल में फर्श पर प्रसूताएं लेटी और दर्द सहते हुए अस्प्ताल में पानी आने का इंतेज़ार कर रही हैं। थाना फखरपुर पुर के गंगापुरवा गांव से अपने भाई की पत्नी की डिलेवरी कराने महिला अस्पताल पहुँची अंजू बाजपेई सुबह से अस्प्ताल में पानी आने का इंतेज़ार कर रही है इनका कहना है के मेरे मरीज़ को बहुत दर्द है ,ऑपरेशन के लिए अस्प्ताल में पानी नही होने की डॉक्टर बात कर रहे है और पानी की वजह से मरीज़ को लखनऊ ले जाने की बात डॉक्टर बोल रहे है,,
ये परेशानी सिर्फ एक अंजू बाजपेई की नही है यहाँ बहुत सी गर्भवती महिलाएं और उनके परिजन अस्प्ताल में पानी आने की राह सुबह से देख रहे है, गर्भवती महिलाए पानी के अभाव में डिलेवरी ना हो पाने से फर्श पर लेट कर दर्द झेलने को मजबूर है।
वहीं अस्प्ताल प्रशासन मोटर जलने के रोना सुबह से रो रहा है सुबह से रात हो गई मगर उन दर्द से तड़पती महिलाओ के लिए अस्प्ताल प्रशासन पानी की व्यवस्था नहीं कर सका।
