बहराइच के सरकारी महिला अस्पताल में पानी की किल्लत के कारण नहीं हो पा रहा है आॅपरेशन, दर्द से तड़पने को मजबूर हैं गर्भवती महिलाएं | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

बहराइच के सरकारी महिला अस्पताल में पानी की किल्लत के कारण नहीं हो पा रहा है आॅपरेशन, दर्द से तड़पने को मजबूर हैं गर्भवती महिलाएं | New India Times

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का महिला अस्पताल पानी की किल्लत से जूझ रहा है और खामियाजा भुगत रही हैं दूर दूर से डिलेवरी के लिए आई गर्भवती महिलाएं। बुधवार को बहराइच के महिला अस्प्ताल में सुबह पानी का मोटर जलने से लैबररूम और ऑपरेशन रूम में पानी नदारत हो गया और डिलेवरी के लिए सरकारी अस्प्ताल पहुँची प्रसूताओं को पानी आने का इंतज़ार करने और दर्द से तड़पने के लिए अस्प्ताल प्रशासन ने यूँ ही छोड़ दिया। महिला अस्पताल में फर्श पर प्रसूताएं लेटी और दर्द सहते हुए अस्प्ताल में पानी आने का इंतेज़ार कर रही हैं। थाना फखरपुर पुर के गंगापुरवा गांव से अपने भाई की पत्नी की डिलेवरी कराने महिला अस्पताल पहुँची अंजू बाजपेई सुबह से अस्प्ताल में पानी आने का इंतेज़ार कर रही है इनका कहना है के मेरे मरीज़ को बहुत दर्द है ,ऑपरेशन के लिए अस्प्ताल में पानी नही होने की डॉक्टर बात कर रहे है और पानी की वजह से मरीज़ को लखनऊ ले जाने की बात डॉक्टर बोल रहे है,,बहराइच के सरकारी महिला अस्पताल में पानी की किल्लत के कारण नहीं हो पा रहा है आॅपरेशन, दर्द से तड़पने को मजबूर हैं गर्भवती महिलाएं | New India Times

ये परेशानी सिर्फ एक अंजू बाजपेई की नही है यहाँ बहुत सी गर्भवती महिलाएं और उनके परिजन अस्प्ताल में पानी आने की राह सुबह से देख रहे है, गर्भवती महिलाए पानी के अभाव में डिलेवरी ना हो पाने से फर्श पर लेट कर दर्द झेलने को मजबूर है।
वहीं अस्प्ताल प्रशासन मोटर जलने के रोना सुबह से रो रहा है सुबह से रात हो गई मगर उन दर्द से तड़पती महिलाओ के लिए अस्प्ताल प्रशासन पानी की व्यवस्था नहीं कर सका।

By nit