यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिले के कोलारी थाने क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे से परचून की दुकान बंद करके घर जा रहा व्यापारी की लूट कर हत्या के मामले मैं पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धौलपुर पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के साथ दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने व्यापारी की बाइक पर चलते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश व्यापारी से लूट कर फरार हो गए थे। पूरे मामले को देखकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक मुद्गल कछावा ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई 2019 को कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब जगदीश पुत्र रामदयाल अपने नौकर संजय के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था कि बदमाशों ने चलती बाइक पर गोली मार दी, गोली लगते ही व्यापारी जगदीश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले में मृतक व्यापारी के परिजनों ने 10 लाख की लूट के साथ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
