इंसानियत को खतरे में पाया हुसैन ने, किस तरह जिया जाता बताया हुसैन ने": बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया मोहर्रम का त्योहार | New India Times

हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, मिर्जापुर (यूपी), NIT:

इंसानियत को खतरे में पाया हुसैन ने, किस तरह जिया जाता बताया हुसैन ने": बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया मोहर्रम का त्योहार | New India Times

मिर्जापुर जिले के में मोहर्रम का जुलूस ग़मगीन माहौल में पूरे जोशो ख़ुलूस से मनाया गया। पगिया में जँहा युवाओं ने यादे कर्बला में करतब दिखाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं बच्चों ने भी छोटी छोटी तलवारें लेकर उत्साहित हो या हुसैन हक़ हुसैन के नारे लगा रहे थे मानो कोई उनमें ग़ैब से जोश भर रहा हो। सबसे पहले ताज़िया इमाम चौक से उठकर पूरे गांव में गश्त करते हुए मस्जिद के पास बैठाया गया उसके बाद नौजवानों ने अपने अपने कर्तब व कला का प्रदर्शन दिखाया क्या बूढ़े क्या जवान क्या मासूम बच्चे सबने मातम कर हाय हुसैन या हुसैन की सदाए बुलन्द करते रहें। इसके अलावा अखाड़ा वालों ने भी नए नए करतब दिखा कर सबको लुभाते रहे ।मुहर्रम का त्योहार कर्बला के 72 शहीदों की याद में मनाया जाता है ।तजियादार नईम खान ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार हम लोग हर साल की तरह इस साल भी परम्परागत तरीके से मना रहे हैं ,कंही कोई असुविधा नही हुई, उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद दिया कि उनके कारण शांतिपूर्वक कार्यक्रम किया गया।इस मौके पर सरपरस्त अजित कुमार सिंहपडरवा प्रधान रितेश पटेल रमजान खान इन्द्रबहादुर पूर्व प्रधान पडरवा हामिद हुसैन इस्राइल खान मनुवर अली मुमताज खान सुलेमान खान तौहीद खान मुगलु निजाम खान सलीम खान बीडीसीमुस्ताक मास्टर साहब डॉ इस्माइल खान फैजल खान करिम खान हसनैन खान तसलीम खान टीपु सुल्तान जलालु सुकरुल्ला हाकिम सब्बीर खान अहमद रजा हिफाजत हुसैन अली हुसैन साहिद रजा हनीफ खान कमल रजा राजा खान *जलालु दिन समसेर खान रसीद फरीद गोलू रोहित सोनू शरफू जनाब मो साइकिलअहमद रजा खरका* जनाब मो उदल खान समसेर सेर मो वारी हसन टिनगु बिजय प्रताप सिंह राधे यादव ,प्रशासन रणविजय सर अखिलेश यादव सर उपनिरीक्षक बंसी धर सर की तरफ से एस आई बलिराम सिंह कांस्टेबल अशोक कुमार गौतम आदि सैकड़ों लोग इकट्ठा रहे साथ ही सैकड़ों की तायदात में जुलूस में शामिल हुए। साथ ही पडरवा सेमरा खोरडीह खतखरिया बिसन पूरा पुरनिया आदि जगहों पर भी मुहर्रम का त्योहार बड़े ही ख़ुलूस के साथ मनाया गया।

इंसानियत को खतरे में पाया हुसैन ने, किस तरह जिया जाता बताया हुसैन ने": बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया मोहर्रम का त्योहार | New India Times

मुहर्रम का त्योहार नबी के प्यारे हजरत इमाम हुसैन का जन्म इस्लामी कैलेंडर के अनुसार तीन शाबान चार हिजरी (8 जनवरी, 626) सोमवार को हुआ था। हुसैन की मां रसूल-ए-मकबूल हजरत मुहम्मद की सबसे प्यारी बेटी हजरत फातिमा थीं। आपके पिता का नाम हजरत अली था। हजरत मुहम्मद ने ही आपका पालन-पोषण किया था। हदीसों से ज्ञात होता कि रसूलल्लाह हजरत मुहम्मद को अपने नवासे इमाम हुसैन से बड़ा स्नेह था। एक बार की बात है कि हजरत फातिमा के घर के आगे से हजरत मुहम्मद का गुजरना हुआ। इमाम हुसैन के रोने की आवाज आई। आप फौरन हजरत फातिमा के पास गये और कहा, ‘बेटी, तू इस बच्चे को रुला कर मुझे दुख देती है।’ इतना प्यार था हमारे रसूल को अपने नवासे से। इसी प्रकार एक बार की बात है कि हजरत मुहम्मद साहबा-ए-कराम के बीच में बैठे थे तो उन्होंने कहा, ‘हुसैन मुझसे है, मैं हुसैन से हूं। ऐ खुदा जो हुसैन को दोस्त रखता है, तू उसे दोस्त रख। जिसने मुझसे मुहब्बत की, उसने खुदा से मुहब्बत की हजरत इमाम हुसैन अपने नाना व साहाबा-ए-कराम के संरक्षण में पले-बढ़े और इसी प्रकार के समाज में रहे। इसीलिए हजरत इमाम हुसैन के अंदर वही विशेषताएं आ गई थीं, जो उनके नाना में थीं। सच बोलना, निडर रहना, इंसाफ पसंदी, मनुष्यता, धैर्य, सच्चाई, सहनशक्ति आदि विशेषताएं हजरत इमाम हुसैन में थीं, जिसके कारण उन्होंने यजीद और उसके साथियों का अंतिम सांस तक मुकाबला किया। आने वाली नस्लों के लिए हुसैन और उनके परिवार का बलिदान परम बलिदान बन गया।मुहर्रम में बलिदान की याद ताजा की जाती है। मास मुहर्रम की पहली से दसवीं तिथि (दसवीं को हुसैन शहीद हुए) तक नौ दिनों को अशरा-ए-मुहर्रम कहते हैं। दसवीं को आशूरा कहते हैं। तमाम विश्व के मुसलमान हुसैन की शहादत को याद करने के लिए जुलूस निकालते हैं। इसके अतिरिक्त मजलिसें भी की जाती हैं। हजरत इमाम हुसैन को याद करने के लिये स्वयं को कष्ट दिया जाता है। लोग बयान सुनते हैं और रोते हैं। मुहिब्बान-ए-हुसैन (हुसैन से प्यार करने वाले) अपना सर और सीना पीटते हैं।इसके अतिरिक्त याद-ए-हुसैन में रंग-बिरंगे ताजिये भी निकाले जाते हैं, जिनको अस्र की नमाज के समय (जिस समय हुसैन को शहीद किया गया अपने-अपने नगर की करबला के मैदान में दफना दिया जाता है।

करबला का सबक
करबला ने हमें सिखाया है कि जीवन चंद रोज का ही है और असल जीवन तो आखिरत (मृत्योपरान्त) में ही प्रारम्भ होता है। भगवान की बात को मानना परम धर्म है और सदा हक, सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए, चाहे शत्रु कितना ही मजबूत क्यों न हो। खुद में इतनी सहनशीलता लाओ कि शत्रु वार करते-करते थक जाए। अपने हक की रक्षा के लिए किसी भी बलिदान के लिए तैयार रहो। जिल्लत के जीवन से इज्जत की मृत्यु अच्छी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading