धान रोपाई करने जा रहे किसानों की नाव पलटी, हादसे में वृद्धा की डूबकर मौत, 16 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया, दो की तलाश जारी | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

धान रोपाई करने जा रहे किसानों की नाव पलटी, हादसे में वृद्धा की डूबकर मौत, 16 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया, दो की तलाश जारी | New India Times

बहराइच जिला के मोतीपुर तहसील अंतर्गत लौकाही गांव के 19 मजदूर रविवार सुबह करीब 9 बजे धान रोपाई के लिये नाव से जा रहे थे। नाविक शमशुद्दीन सहयोगी की मदद से नाव लेकर सरयू नदी को पार कर रहा था। नाव जैसे ही मुख्यधारा में पहुंची तो अचानक नाव में रखीं खाद की बोरियां सरकने लगीं, इन बोरियों को बचाने के लिए कुछ किसान एक तरफ झुक गए जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गयी जिसके बाद चीख पुकार मच गयी। ग्रामीणों ने सूचना थाने के साथ तहसील प्रशासन को दी। बताया जाता है कि नाव पलटने के बाद 4 किसान तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आये लेकिन बाकी लोगों का कुछ पता नहीं चल सका।

धान रोपाई करने जा रहे किसानों की नाव पलटी, हादसे में वृद्धा की डूबकर मौत, 16 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया, दो की तलाश जारी | New India Times

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले के आला अफसर मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दिया गया। हादसे में नाव में सवार लौकाही गांव के किसान 22 वर्षीय शमसुद्दीन पुत्र हसन, 55 वर्षीय राजू पुत्र बाबर, 30 वर्षीय हददवा पुत्र छोटकऊ, 38 वर्षीय नरेश पुत्र सालिकराम, 37 वर्षीय किरन पत्नी नरेश, 10 वर्षीय ऊषा पुत्री नरेश, 4 वर्षीय विकास पुत्र नरेश, 45 वर्षीय जाफर पुत्र ननकऊ, 42 वर्षीय गबडू पुत्र राजा, 30 वर्षीय सलीम पुत्र इमाम अली, 12 वर्षीय फैजान पुत्र कलीम, 12 वर्षीय मोहम्मद सैफ पुत्र नन्हें, 38 वर्षीय ननकऊ पुत्र हकीक, 45 वर्षीय लीलावती पत्नी दुलारे, हसीब पुत्र सोहराब, राजेंद्र पुत्र सालिकराम सहित 16 लोगों को एनडीआरएफ व गोताखोरों की मदद से सकुशल निकाल लिया गया जबकि रेस्क्यू अभियान के दौरान एक बुजुर्ग महिला 60 वर्षीय जैबुल पत्नी ननकऊ का शव बरामद किया गया है। वहीं नाव में सवार 65 वर्षीय ननकऊ पुत्र बाबू व 10 वर्षीय विशाल पुत्र राम नरेश की तलाश समाचार लिखे जाने तक जारी थी। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शम्भू कुमार व पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायज़ा लिया।

धान रोपाई करने जा रहे किसानों की नाव पलटी, हादसे में वृद्धा की डूबकर मौत, 16 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया, दो की तलाश जारी | New India Times

एसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि रविवार की सुबह नाव पलटने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर आकर घटना स्थल का जायजा लिया। पहले 20 लोगों के डूबने की सूचना थी लेकिन इसमें 19 लोग ही सवार थे। 16 लोगों को बाहर निकाले जा चुके है। इस हादसे में एक महिला की मौत हूई है और दो लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading