अंकित तिवारी, ब्यूरो चीफ, प्रयागराज (यूपी), NIT:

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फरेंस की प्रयाग राज की शाखा ने योगा के पश्चात स्वदशी पेय पदार्थ मटठा का वितरण किया गया। इस मौके पर कामनी जैन, डॉ रश्मि शुक्ला, सुपर्णा अग्रवाल, चंद्रा, समिता, भावना, मिना आदि कई पदाधिकारी शामिल रहे।
