योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के द्वारा चोर लुटेरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सुबेहा थाना पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो लिफ्टर सोनू रावत निवासी गुरु सहाय का पुरवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी का रहने वाले था जो बाराबंकी से लखनऊ जाकर दो अन्य साथियों की मदद से सुनसान इलाके में खड़ी बाइकों को अपना टारगेट बनाकर चोरी करता था। पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर शुकुल बाजार तिराहा पर हैदर गढ़ की तरफ से आ रही लाल रंग की मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया जिस पर ऑटो लिफ्टर सोनू रावत पुलिस को देखकर अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया और पीछे बैठा एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने सोनू को पकड़ते हुए जब पूछताछ की तो उसके पास से कुल 10 मोटरसाइकिल बरामद हुईं जो एक साथ दसों मोटरसाइकिल को बेचने वाला था। फिल्हाल बाराबंकी पुलिस ने दो अन्य साथियों की खोजबीन तेज कर दी है पकड़े गए ऑटो लिफ्टर को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
