पवन परूथी/गुलशन परूथी, भोपाल (मप्र), NIT:

जनसंपर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा ने आज मध्य प्रदेश नगर निगम,नगर पालिका कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारी हितैषी सरकार है, सरकार सभी मांगों को पूरा करेगी। सिंधु भवन भोपाल में आयोजित बैठक में उक्त बात कही। बैठक मे पुर्व महापोर श्रीमति विभा पटेल ने भी संबोधित किया।
श्री शर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की वृद्धि की गई हैं । यह लाभ जनवरी से ही दिया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार कर्मचारियों को उनके हक का एक-एक पैसा देगी।कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से पूरा करने के लिए आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी को उसके हकों से वंचित नहीं किया जाएगा।किसी भी कर्मचारी का कोई हक नहीं मारा जाएगा। सभी की बात को गंभीरता से सुना जाएगा । वचन पत्र में दिए गए प्रत्येक वचन को पूर्ण किया जाएगा । बैठक का संचालन प्रांताध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा किया गया। बैठक में संपूर्ण प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए पदाधिकारियों ने मंत्री श्री शर्मा का स्वागत भी किया और आभार भी माना।
