मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

जिले के आम जनता की बुनियादी समस्याएं जिला प्रशासन तुरंत दुर करने की मांग ऑल इंडिया कौमी तंजीम के जिलाध्यक्ष वसीम मिर्ज़ा ने किया है।
यवतमाल जिले की आम जनता रोजाना कई समस्याओं से जूझ रही है। ग्रामीण क्षेत्र में लोग पानी के लिए भटक रहे हैं, वहीं किसान बुआई के लिए कर्ज ना मिलने से परेशान हैं। कुछ दिनों में स्कूल-काॅलेज शुरू हो जाएंगे तब छात्रों के लिए जरूरी प्रमाणपत्र मुहया कराने के लिए उन्हें कोई दिक्कत ना हो इस ओर भी प्रशासन को ध्यान देने की बात वसीम मिर्ज़ा ने हमारे प्रतिनिधी से औपचारीक बातचीत के दौरान कही। शहरी क्षेत्र में रास्तों के हाल बहुत ही खराब है। जगह जगह रास्ते खोदे गए हैं, इन रास्तों से वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्कील हो गया है। बारीश के पहले इन कामों को निपटाने की मांग उन्होंने की है।
