पत्रकार कल्याण संगठन ने किया नवागत कलेक्टर का स्वागत | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पत्रकार कल्याण संगठन ने किया नवागत कलेक्टर का स्वागत | New India Times

संयुक्त ज़िला कलेक्टर कार्यालय में गुरुवार 13 जून 2019 को नवागत कलेक्टर राजेश कुमार कोल ने पत्रकारों से चर्चा करने हेतु बैठक आहूत की जिसमें शहर की विभिन्न समस्याओं और सामाजिक गतिविधियों को लेकर परस्पर चर्चा की गई। बैठक में पत्रकारों ने अपना परिचय देते हुए शहर की समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। तत्पश्चात पत्रकार कल्याण संगठन के बैनर तले नवागत कलेक्टर राजेश कुमार कोल का पत्रकारों सहित जिला अध्यक्ष उमेश जंगाले ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिवादन किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि पत्रकारों को जहां कहीं भी शासन एवं प्रशासन की आवश्यकता पड़ेगी वह भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर पत्रकार अशोक सोनी, महेश मावले, मुकेश पूर्वे, रंजीत परदेसी, रितेश बाविस्कर, हर्जित सिंग, राजबीर राठौड, अनिल महाजन, शारिक अख्तर , बंटी नागौरी, मोहम्मद वसीम, निलेश महाजन, निलेश सोनी, रविन्द्र पान्डे, श्याम सारवान व अन्य पत्रकार साथी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

By nit