अवैध खनन को लेकर आॅल इंडिया कौमी तंजीम के विदर्भ अध्यक्ष आसिम अली ने कलेक्टर व प्रधान सचिव से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग | New India Times

मकसूद अली, वर्धा (महाराष्ट्र), NIT:

अवैध खनन को लेकर आॅल इंडिया कौमी तंजीम के विदर्भ अध्यक्ष आसिम अली ने कलेक्टर व प्रधान सचिव से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग | New India Times

वर्धा जिले में रेत का सक्शन बोट एवं पोकलैंड द्वारा हो रही अवैध खुदाई और यातायात करने वाले ठेकेदारों की शिकायत संभागीय आयुक्त नागपूर, महसुल विभाग नागपूर को ऑल इंडिया कौमी तंजीम के विदर्भ अध्यक्ष मो. आसीम अली ने हाल ही में की है। नागरीकों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर वर्धा जिल्हाधिकारी को 10 अप्रैल को शिकायत की गई तथा प्रधान सचिव महाराष्ट्र राज्य को ई मेल द्वारा की गई शिकायत के संदर्भ में मो.आसीम अली ने यह शिकायत महसुल विभाग के नागपूर संभागीय आयुक्त से की है।

अवैध खनन को लेकर आॅल इंडिया कौमी तंजीम के विदर्भ अध्यक्ष आसिम अली ने कलेक्टर व प्रधान सचिव से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग | New India Times

अवैध खनन को लेकर आॅल इंडिया कौमी तंजीम के विदर्भ अध्यक्ष आसिम अली ने कलेक्टर व प्रधान सचिव से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग | New India Times

वर्धा जिले में रेत माफीया की ओर से हो रही अवैध खुदाई की शिकायत सबूत समेत जिलाधिकारी और प्रधान सचिव से की गई थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कर कारवाई करने के आदेश संबंधित विभागीय अधिकारी, तहसीलदार को दिए गए थे।
अवैध खनन को लेकर आॅल इंडिया कौमी तंजीम के विदर्भ अध्यक्ष आसिम अली ने कलेक्टर व प्रधान सचिव से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग | New India Times

हिंगणघाट तहसील के सोनेगांव बीट और धेची घाट पर सक्शन बोट और पोकलैंड द्वारा अवैध खुदाई की जा रही है साथ ही अवैध यातायात के लिए बडे वाहन, हायवा ट्रक का उपयोग किया जाता है जिससे परिसर की खेती और रास्तों का काफी नुकसान हुआ है। इसकी वीडियो शूटींग, फोटो संबधीत अधिकारियों को दिए गए लेकिन फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। आरोप है कि संबंधित अधिकारी रेत माफियाओं से सांठगांठ कर अवैध खनन करवा रहे हैं जिससे सरकार का करोड़ों का रेव्हेन्यु डूब रहा है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर उचीत कार्रवाई करने की मांग शिकायतकर्ता ऑल इंडिया कौमी तंजीम के विदर्भ अध्यक्ष मो.आसीम अली ने की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading