शासन के आदेशों के बावजूद चिकित्सा विभाग झोला छाप डाॅक्टरों के लेकर नहीं है गंभीर, मरीजों के स्वास्थ्य के साथ झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं खिलवाड़ | New India Times

गुलज़ार अहमद, ब्यूरो चीफ, मैनपुरी (यूपी), NIT:

शासन के आदेशों के बावजूद चिकित्सा विभाग झोला छाप डाॅक्टरों के लेकर नहीं है गंभीर, मरीजों के स्वास्थ्य के साथ झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं खिलवाड़ | New India Times

शासन के सख्त निर्देश के बावजूद चिकित्सा विभाग झोला छाप डाक्टरों के लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है, यही कारण कि भोगांव है कस्बा सहित लगभग पूरे जिले में बड़ी संख्या में झोलाछाप डाॅक्टर अपने या किराये की दुकानों में धड़ल्ले से अपने क्लीनिक चला कर मरीजों को आर्थिक व शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं।

बताया जाता है कि झोलाछाप डॉक्टर किसी भी मर्ज में एक ही दवा के रूप में ग्लूकोज की बोतल चढ़ाकर मरीजों से मोटी रकम ऐंठने का काम करते हैं। उपचिकित्सा केन्द्र में संसाधनों के अभाव में यही झोलाछाप डाक्टर अपने प्रतिष्ठान में ऑपरेशन करके मरीजों की सेहत के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। यूं तो झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कई बार तहसील, थाना दिवस के अलावा उच्चाधिकारियों से लोग शिकायतें कर चुके हैं परन्तु चिकित्सा विभाग की घोर ला परवाही के चलते कभी भी झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान नहीं चलाया जाता है। भोगांव नगर के थाने के पीछे जगत नगर रोड से जमौरा एवं रजवाना रोड, नगर के मुख्य बाजार में, सब्जी मण्डी चौराहे से लेकर कुलीपुर रोड तक लगभग 90 झोलाछाप डाॅक्टर धड़ल्ले से अपनी क्लीनिक खोलकर मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जब भी सरकार के निर्देश पर इन डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है तो विभाग के लोगों के द्वारा इन डाक्टरों के पहले से ही छापे की सूचना मिल जाती है और ये डाक्टर रातोंरात गायब हो जाते हैं इस तरह स्वास्थ्य विभाग के कुछ लोगों की मिलीभगत से यह जानलेवा झोलाछाप डाक्टर किसी भी कानूनी कार्यवाही से साफ बच जाते हैं। गर्मियों में इन डाक्टरों की दुकानों पर कई कई मरीजों पर कील, कडि़यों दरवाजों की कुण्डियों पर बोतले लटकी देखी जाती हैं। कस्बे के अतिरिक्त आसपास के ग्रामीण क्षेत्र छाछा, आलीपुर खेड़ा, रकरी, कुलीपुर, रजवाना आदि ग्रामीण क्षेत्र में धडल्ले से दुकानें खुली हुयी हैं। कस्बा एवं आसपास के इलाकों में इन छोटे छोटे खोखों में इन डाक्टरों ने बेनाम के मेडीकल स्टोर खुलवा रखे हैं जिन पर मनमाने दामों की वसूली के साथ ही एक्सपायरी व नोट फॉर सेल की दवायें भी बेची जा रही हैं। इस सबंध में नीमा एशोशियेशन के नगर अध्यक्ष डाॅ यज्ञ मित्र, महामंत्री डा0 बी0एस यादव आदि का कहना है कि इन झोलाछाप डाक्टरो के इलाज से अब तक सैकड़ो लोगो की असमय मृत्यू हो चुकी है और उनकी एशोशियेशन ऐसे झोला छाप डाक्टरो के विरूद्व हमेंसा कडी कार्यवाही की समर्थक रही है। मरीजो के साथ खिलवाड़ नही होना चाहिये। नगर के अब्दुल सलाम, शेलेष सक्सेना, नदीम, फिरोज गांधी, शाहजेब खां, मदन कुमार, मोहित यादव, इमरान जावेद, अयाज मंसूरी, आलोक शाक्य, गोरव यादव आदि लोगो ने जिलाधिकारी एंव मुख्यचिकित्साधिकारी से तत्काल झोला छाप डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

By nit