सलमान चिश्ती, ब्यूरो चीफ, रायबरेली (यूपी), NIT:

रायबरेली जिला के खीरों कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत नरवीर बाबा में कन्या भोज कराया गया और भंडारे का आयोजन कर लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। सुबह से शुरू हुए भंडारा देर शाम तक चलते रहा। वहीं नटवीर बाबा के कथाओं का भी समापन हो गया। 38 कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिण सहित क्षेत्र के भक्तगणों का ताता लगा रहा। वहीं भक्तगणों बाबा की जयकार करते रहे। इस भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहड़ किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
