एटीएम की क्लोनिंग कर करोड़ों रुपये उड़ाने वाले रोमानियाई गिरोह का हुआ पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार | New India Times

सद्दाम हुसैन, लखनऊ (यूपी), NIT:

एटीएम की क्लोनिंग कर करोड़ों रुपये उड़ाने वाले रोमानियाई गिरोह का हुआ पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार | New India Times

लखनऊ पुलिस की साइबर अपराध नियंत्रण शाखा ने एटीएम की क्लोनिंग कर करोड़ों रुपये उड़ाने वाले रोमानियाई गिरोह को बेनकाब करते हुए तीन रोमानियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये रोमानियाई नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आते हैं और अलग-अलग राज्यों में एटीएम मशीनों में क्लोनिंग डिवाइस इंस्टॉल कर डाटा तैयार करते हैं और फिर नकली कार्ड बनाकर आम जनता के रुपये उड़ा देते हैं।

इस संबंध में पुलिस को अलग-अलग थानों से शिकायतें प्राप्त होती रही थीं जिस पर सीओ हजरतगंज के निर्देश पर एक साइबर टीम का गठन कर मामले की पड़ताल की गई। जांच में पाया गया कि आरोपी एटीएम मशीन में क्लोनिंग डिवाइस इंस्टॉल करते थे जिससे कि किसी ग्राहक द्वारा एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने पर कार्ड का डेटा डिवाइस में सेव हो जाता था।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आते हैं और दिल्ली व आसपास के होटलों में रुककर अपने काम को अंजाम देते हैं। आरोपी ऐसे एटीएम प्वाइंट का इस्तेमाल करते थे जहां गार्ड तैनात नहीं होता है।

By nit