धार में विजय संकल्प रैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया संबोधित | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

धार में विजय संकल्प रैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया संबोधित | New India Times

विजय संकल्प रैली को पीजी कॉलेज धार मेंं खचाखच भरे सभा स्थल से धार -झाबुआ लोकसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य अंचल से आये वनवासी बंधुओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार वनवासी वीरों को सम्मान देने के लिए उनके स्मारक बना रही है, उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद को याद करते हुए कहा कि इस आंचल के वनवासी नायकों ने आजादी के आंदोलन मेें अपना अमूल्य योगदान दिया था। आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने रेल लाइन बिछाने पर ध्यान नहीं दिया, अब केंद्र की भाजपा इसके लिए तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने आदिवासियों को गुजराती मेें संबोधित करते हुए होली की शुभकामनाएं दीं एवं उनके हालचाल भी पूछे।

धार में विजय संकल्प रैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया संबोधित | New India Times

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुषाभाऊ ठाकरे को याद करते हुए कहा कि धार ऐसे महानायक को जन्म देने वाली भूमि है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मध्यप्रदेश के विकास पर ब्रेक लगाने वाली कल्चर आया है इससे प्रदेश का विकास रूका है। पुलवामा हमले पर श्री मोदी ने कहा कि हमले का मुँहतोड जवाब वायुसेना द्वारा दिया जा चुका है, किन्तु आतंकियों एवं उनके सरपरस्तो के सामने अब सुधरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। मोदी ने चल रही ब्यान बाजी पर कहा कि वे वीर जवानों के सामर्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं। इनमें वे लोग भी हैं जो मुंबई हमले के बाद पाक को क्लीन चिट दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से हम एसी उम्मीद नहीं कर सकते है, वह आतंक का मुकाबला भी नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरूद्ध देश एकजुट हो रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने आज ही अहमदाबाद मेें श्रमिकों के लिए योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना मेें 1 करोड़ लोग सीधे जुडे हुए थे, योजना मेें 42 करोड़ मजदूरों को जोड़ा जायेगा। उन्होंने मंच से उपस्थित जन समुदाय का अभिवादन भी किया।
इस अवसर पर मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित विधायक नीना वर्मा, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा मौजूद थे।

By nit