एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाशें मिलने से फैली सनसनी | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाशें मिलने से फैली सनसनी | New India Times

मध्य प्रदेश के मंडीदीप स्थित हिमांशु कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में एक ही परिवार की चार लाशें मिलीं। वहीं परिवार के मुखिया को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जाँच कर रही है।

मिली जानकरी के अनुसार छत्तीसगढ़ निवासी 25 वर्षीय सन्नू भूरिया और महाराष्ट्र के गोंदिया निवासी पूर्णिमा ने दो वर्ष पूर्व ही प्रेम विवाह किया था। मंडीदीप स्थित हिमांशु कॉलोनी में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है।वह एक कंपनी में ऑपरेटर है। बताया जा रहा है कि पूर्णिमा ने 10 जनवरी को सुल्तानिया अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था। पूर्णिमा की मदद के लिए गोंदिया से उसका भाई आकाश और मां दीपलता मंडीदीप आए हुये थे।
पड़ोसी नितिन चौहान ने मीडिया को बताया मंगलवार शाम लगभग 7:30 बजे मकान से गिड़गिड़ाने की आवाज सुनाई दी।
पड़ोसी नितिन ने बताया कि सन्नू सोमवार शाम 6 बजे आखिरी बार उसे मिला था। उसने पूछने पर सबकुछ ठीक बताया था। मंगलवार को दिनभर उसके परिवार का कोई सदस्य बाहर नजर नहीं आया।संदेह होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर पहुंची तो 5 लोग अचेत पाए गए। पुलिस फिलहाल कई बिंदुओं पर जाँच कर रही है।

एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाशें मिलने से फैली सनसनी | New India Times

आखिर क्या वजह थी कि सन्नू घर से बाहर नहीं निकल रहा था?

1. दम घुटा

जिस कमरे में लाशें थीं वहां कोयले की एक सिगड़ी थी। जिसके धुएं से शायद दम घुटा, पर पुलिस इसे सही वजह नहीं मान रही।

2. जहर खाया

मुंह से झाग निकलने के कारण जहर खाने का संदेह भी है, लेकिन कमरे से कोई शीशी बरामद नहीं हुई।

3. जहर खिलाया?

पुलिस को संदेह है कि मुखिया सन्नू ने सभी को जहर दिया और बाद में खुद भी खाया।बताया जा रहा है इनके मुंह से झाग निकला हुआ था। विशेषज्ञों का कहना कि झाग निकलने का मतलब सभी की जहर खाने से मौत हुई है। जहर खाने-पीने में दिया गया या सभी ने खुद खाया, इसकी जांच एफएसएल टीम कर रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading