चुनाव से पहले 20 हजार करोड की लागत से नदीजोड प्रकल्प पूरे करेंगे: गिरीश महाजन | New India Times

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

चुनाव से पहले 20 हजार करोड की लागत से नदीजोड प्रकल्प पूरे करेंगे: गिरीश महाजन | New India Times

आगामी विधानसभा के आम चुनावो से पहले ही जलगांव जिले की सभी नदियों को आपस मे जोडकर नारपार योजना को पुरा किया जाएगा। इस प्रकल्प के लिए करीब 20 हजार करोड रुपयों के निधी कि आवश्यकता होगी जिसके लिए केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री श्री नितीन गडकरी से मैं अनूरोध करुंगा, ऐसा प्रतिपादन सुबे के जलसंपदा मंत्री श्री गिरीश महाजन ने किया है। जलगांव जिले के पाचोरा तहसील में आयोजित एक कृषि प्रदर्शनी में पहुंचे मंत्री जी ने अपने उक्त विचार रखे हैं। अपने संबोधन मे महाजन ने कहा कि चालिसगांव से जलगांव तक गिरना नदी पर 7 बलुन बाँध बनाए जाएंगे। आगे से 7 के बजाये गिरना का 20 टीएमसी पानी छोडा जाएगा।

प्रदर्शनी के लिए मुख्य अतिथी के तौर पर मौजुद मराठी सिनेमा के अभिनेता तथा किसान हितों से संबंधित संगठन “नाम फ़ाउंडेशन” के संस्थापक सदस्य श्री मकरंद अनासपूरे ने अपने विचार रखते कहा कि किसानों को उनकी फसलों की उचीत एमएसपी जब तक नहीं मिलती और परावलंबी समाज व्यवस्था जब तक नहि बदलती तब तक किसानों की स्थिति नहीं सुधर सकती। कृषि प्रदर्शनी के आयोजन की मकरंद ने सराहना की। समारोह में भडगांव तहसील के 22 किसानों को आदर्श पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं 10 आत्महत्याग्रस्त किसानों के परिवारों को सांत्वना दी गयी। मंच पर सांसद ए टी पाटील, विधायक उन्मेश पाटील, अमोल शिंदे, सतीश शिंदे, बंसीलाल पाटील समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading