18.80 लाख के सोने के साथ लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति गिरफ्तार | New India Times

सद्दाम हुसैन, लखनऊ, NIT;

18.80 लाख के सोने के साथ लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति गिरफ्तार | New India Times

18.80 लाख का सोना छिपा कर ले जा रहे एक व्यक्ति को लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 18.80 लाख रुपये की कीमत के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर राजेश प्रकाश भरानी सूटकेस की बीडिंग के रूप में सोने की तस्करी कर रहा था।

कस्टम कमिश्नर शिव कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि तस्कर बैंकॉक से लखनऊ आ रहा था। इसके पास से करीब छह सौ ग्राम सोना बरामद हुआ है। कस्टम कमिश्नर के मुताबिक, थाई स्माइल एयरवेज की फ्लाइट संख्या डब्लूई-333 बैंकॉक सुवर्णभूमि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सुबह 9.30 बजे रवाना होकर 11.50 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचती है। शुक्रवार को जब फ्लाइट अमौसी पहुंची तो पड़ताल में उल्हासनगर निवासी राजेश प्रकाश भरानी को गिरफ्तार किया गया। राकेश के पास से कस्टम अधिकारियों ने 593 ग्राम सोना बरामद किया जो तस्करी कर लखनऊ लाया जा रहा था। सोने की कीमत 18.80 लाख रुपये आंकी जा रही है। तस्कर राजेश सूटकेस की बिडिंग के रूप में सोने की तस्करी कर रहा था। वहीं, अधिकारियों की मानें तो अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़े जाने वाले तस्कर नित नए तरीके अपनाते हैं, मसलन, गत वर्ष सऊदी से सोना तस्कर कर लखनऊ ला रहे एक तस्कर ने सोने को इमरजेंसी लाइट की बैटरी के सांचे में ढाला हुआ था। जबकि उससे पहले पकड़े गए एक तस्कर ने जूते के सोल में कीमती धातु छिपा रखी थी। हालांकि, सीआरपीएफ की मानें तो तस्करों की जांच-पड़ताल की प्रक्रिया को निरंतर मजबूत बनाया जा रहा है। इसमें एयरपोर्ट प्रशासन की भूमिका भी अहम है।

गढ़ बन रहा है लखनऊ

तस्करों के लिए खाड़ी देशों से तस्करी कर लाए गए सोने को खपाने का गढ़ लखनऊ बनता जा रहा है। जहां से तस्करों के गैंग ऑपरेट होते हैं। पैसेंजर खाड़ी देशों से सीधे लखनऊ आते हैं और यहां से दिल्ली, जयपुर, पटना जैसी अन्य जगहों के लिए रवाना हो जाते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक, प्रतिवर्ष अमौसी एयरपोर्ट पर चार से पांच करोड़ रुपये का सोना बरामद किया जाता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading