म.प्र. में "आप" बनी विकल्प, भाजपा, कांग्रेस ने खोया जनता का विश्वास: आप; आम आदमी पार्टी ने तेज की राजनीतिक गतिविधियां | New India Times

पीयूष मिश्रा, सिवनी (मप्र), NIT;

म.प्र. में "आप" बनी विकल्प, भाजपा, कांग्रेस ने खोया जनता का विश्वास: आप; आम आदमी पार्टी ने तेज की राजनीतिक गतिविधियां | New India Times

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी है, जिसे देखकर लगता है कि विधानसभा चुनाव में ‘आप’ बीजेपी- कांग्रेस को कडी टक्कर देगी।

आम आदमी पार्टी सिवनी द्वारा एक फरवरी 2018 को घोषित कार्यक्रम के तहत शहर के प्रत्येक वार्ड में जनसंपर्क एवं जनजागरण करते हुए जन समस्याओं से अवगत होने एवं आगामी चुनाव हेतु पार्टी के संकल्प की जानकारी घर घर पहुंचाने की कड़ी में ध्यानचंद, विवेकानंद, अंबेडकर और टैगोर वार्डों के बाद गुरूवार को तिलक वार्ड में घर घर जाकर पार्टी के संकल्प के पर्चे बांटकर चर्चाकर स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए नगरपालिका प्रशासन और सक्षम प्राधिकारी के कर्तव्यपालन में असफल रहने के दंडनीय आपराधिक कृत्य यानि शहर की सभी कालोनियों में समान रूप से बुनियादि सुविधाऐं सुगमता से चलने योग्य सड़क, सस्ती बिजली, पर्याप्त पानी, नाली व नियमित साफ सफाई, आमोद प्रमोद के स्थलों का सौंदर्यीकृत रख रखाव न कर पाने जो उनका पहला काम है, जिसे भूलकर शासन प्रशासन कांग्रेस भाजपा आपस में ही नूरा कुश्ती खेलने में तल्लीन हैं, उनकी इन खामियों को जनता के सामने उजागर करते हुऐ शासन द्वारा उस ओर ध्यान न देने पर रोष व्यक्त कर जनता से अपील की गई कि म.प्र. कि अंधी बहरी गूंगी अकर्मण्य निकम्मी भाजपा सरकार और उनके नौटंकीबाज प्रशासकों की अकर्मण्यता निकम्मेपन को भी संज्ञान में जान लें और संवेदनहीन निकम्मी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु चलाये जा रहे आंदोलन में पार्टी को स्वेच्छया यथाशक्ति दान देकर मजबूत बनाने में और सक्रिय भागीदारी हेतु पार्टी की सदस्यता लेकर “आप” को और भी मजबूत बनाने में सहभागी बनें।

म.प्र. में "आप" बनी विकल्प, भाजपा, कांग्रेस ने खोया जनता का विश्वास: आप; आम आदमी पार्टी ने तेज की राजनीतिक गतिविधियां | New India Times

तिलक वार्ड में 3 घंटे चले संपर्क अभियान में 1000/- और अब तक 25061/- रूपये दान राशि पार्टी को प्राप्त हो चुकी है तथा अनेक लोगों ने सक्रिय कार्यकर्ता की सदस्यता ली है। विधायक मुनमुन द्वारा “कुछ ही कालोनी के अवैध होकर शेष सभी वैध होने के कथन को भ्रामक व गलत बयानी करार देते हुऐ प्रश्न किया कि यदि अधिकांश कालोनी वैध हैं तो जनता को जरूरी सुविधाऐं क्यों नहीं दिलवा पा रहे हैं ? संपर्ककर्ताओं में “आप” के मो. यहया, आरिफ कुरैशी, परमानंद जयसवाल, राजेश पटेल, विजय सिंह, आनंद मिश्रा आदि शामिल रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading