वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
शहर के मोहल्ला काशीनगर में किराएदार दारोगा द्वारा मकान मालकिन की पिटाई मामले में दारोगा की मेडिकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि होने पर पीड़िता की ओर से आरोपी दरोगा पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में नारकोटिक्स सेल में तैनात अभय मिश्रा नाम का दारोगा किराए पर रहता है। आरोप है कि दारोगा अभय मिश्रा ने मकान मालकिन के साथ मारपीट की है। जिसको लेकर पीड़ित परिवार देर रात से सुबह करीब साढ़े चार बजे सदर कोतवाली परिसर में धरने पर बैठा। इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव भी धरने पर बैठीं। वहीं इस मामले में काफी देर तक हंगामा होने के बाद आरोपी दारोगा व पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मेडिकल परीक्षण में आरोपी दारोगा शराब के नशे में होने शरीर में शराब के नशे की पुष्टि हुई है। वहीं पीड़ित महिला के शरीर में नौ चोटों के निशान पाए गए हैं। आरोपी दारोगा की मेडिकल रिपोर्ट व शिकायत चुनाव आयोग भेजी गई है जिसके आधार पर आरोपी दारोगा पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में डॉ ईरा श्रीवास्तव का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति महिलाओं के प्रति अभद्रता पूर्वक व्यवहार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए सड़क पर उतर कर कार्रवाई करवाई जाएगी किसी भी प्रकार से महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दरोगा के उपर सदर कोतवाली में धारा 323, 354 खा,504, 506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.