मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
रंगो का त्योहार होली बुरहानपुर सहित पूरे भारतवर्ष एवं विश्व में सोमवार को होली (दुलंडी) खेली गई। लेकिन पुलिस अधिकारियों एवं अधीनस्थ स्टाफ को होली पर लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के साथ जन जन सुरक्षा की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी होने से पुलिस कर्मियों को सोमवार के बजाए मंगलवार के दिन इस उत्सव का आनंद लेने की अनुमति दी जाती है। पुलिस विभाग में यह वर्षों पुरानी परंपरा है। इसी परंपरा के तहत मंगलवार को बुरहानपुर जिले के समस्त स्थान के समस्त पुलिस कर्मियों ने होली उत्सव मनाया। थाना गणपति नाका के स्टाफ ने भी होली का पर्व हर्ष उल्लास से मनाया और एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। थाना गणपति नाका बुरहानपुर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर श्री किशोर सिंह बामनिया ने बताया हमें वर्ष में एक बार ऐसा उत्साह बनाने का अवसर मिलता है। जिसके तहत शांतिपूर्वक ढंग से हम होली उत्सव मना रहे हैं। इसमें सभी स्टाफ उपस्थित है लेकिन हमारे टी आई साहब का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह इस खुशी में सम्मिलित नहीं है। उन्होंने सभी से सूखा रंग इस्तेमाल करके होली मनाने और भाईचारा कायम रखने की अपील की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.