रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:
आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य, आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) जिलाध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता भंगुसिंह तोमर ने मरीज गर्भवती महीला मनीषा पति महेंद्र को इमरजेंसी में ब्लड की अति आवश्यकता होने पर सरकारी अस्पताल अलीराजपुर पहुँच कर रक्तदान किया। आकास जिला उपाध्यक्ष लालसिंह डावर ने कहा कि तोमर सर के द्वारा रक्तदान कर समाज की अमूल्य सेवा की गई है जो सराहनीय है।आपके द्वारा किये गये रक्तदान से आमजन में भी यह धारणा विकसित होगी कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती हैं और साथ ही पीड़ित व्यक्ति को नया जीवन मिलता है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि आप भविष्य में भी स्वेच्छिक रक्तदान करते रहेंगे, एवं इसी भावना के साथ ही युवा, कर्मचारी, अधिकारी, मजदूर, किसान एवं मातृशक्ति को भी रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेगी। जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा की हम आपके सद्कार्य की प्रशंसा करते हुए बहुत-बहुत बधाई के साथ ही धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। ऐसे ही आप जिलेवासियों को प्रेरित करते हैं। आजाद रक्तदुत के कादूसिंह डुडवे ने कहा कि तोमर साहब ने इमरजेंसी में रक्तदान किया है जिससे हजारों युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। उसके साथ ही भंगुसिंह तोमर के भतीजे इंदरसिंह तोमर ने भी अंकल से प्रेरणा लेकर गर्भवती मामा के लिए स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। इंदरसिंह तोमर ने कहा कि अंकल की उम्र हम से कई गुना अधिक है और दौड़धूप तथा अधिक व्यस्थता के बावजूद रक्तदान कर सकते हैं तो मुझे भी लगा कि रक्तदान करना चाहिए। इसलिए मैंने भी पहली बार स्वच्छा से रक्तदान किया है। इस अवसर पर जयस पदाधिकारी अरविंद कनेश, विक्रम सिंह बामनिया, पिंटू वास्कले, इंजीनियर दिनेश चौहान, महेंद्र तोमर, मोनू चौहान आदि उपस्थित थे। रक्तदान ही महादान हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.