कारवान ए इल्म के जेरे एहतेमाम धार्मिक पाठ्यक्रम के पूर्ण होने पर सनद वितरण समारोह हुआ सम्पन्न | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

कारवान ए इल्म के जेरे एहतेमाम धार्मिक पाठ्यक्रम के पूर्ण होने पर सनद वितरण समारोह हुआ सम्पन्न | New India Times

कारवाने इल्म संस्था (मुस्लिम वूमेंस एकेडमी) के तत्वाधान में संचालित खुलफा ए राशेदीन का निर्धारित इस्लामी पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर समापन समारोह एवं सनद वितरण समारोह का आयोजन रविवार 22 अक्टूबर 2023 को हिंदुस्तानी मस्जिद कांप्लेक्स परिसर में आलिमा फौज़िया नाहीद चिश्ती (प्रिंसिपल मदरसा फारूकिया) की सदारत में किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों की 229 बालिकाएं इस पाठयक्रम में सम्मिलित हुई, जिस में 209 बालिकाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इन में से टॉप 10 पोज़ीशन प्राप्त करने वाली बालिकाओं को अवार्ड से नवाज़ा गया। इस मौके पर मदरसा फारुकिया सुल्तानूल उलूम की नाज़िम ए तालीमात और कारवाने इल्म तंजीम (संस्था) की सदर आलिमा शहनाज़ खातून चिश्ती ने अज़मत ए सहाबा के उनवान (शीर्षक) पर अपना व्याख्यान पेश किया। कार्यक्रम का संचालन आलिमा बुशरा अंजुम और रिसर्च स्कॉलर फरज़ाना अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मदरसा फारुकिया सुल्तानूल उलूम की आलीमात, कारवाने इल्म की मेंबर्स और नगर की संभ्रांत महिलाओं ने शिरकत की। उल्लेखनीय की यह संस्था इस्लाम धर्म की बुनियादी शिक्षा की जानकारी महिलाओं तक पहुंचाने के लिए समय-समय पर विभिन्न धार्मिक प्रोग्राम, वर्कशॉप सेमिनार और शॉर्ट टर्म कोर्सेज का आयोजन करती रहती है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: