बड़नगर पुलिस द्वारा रुणीजा बायपास रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान 9 लाख रुपए किए गए जब्त | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/विजय सोलंकी, उज्जैन (मप्र), NIT:

New India Times

बड़नगर शहर की पुलिस के द्वारा ऐतिहासिक तौर पर चुनावी आदर्श आचार संहिता के दौरान वाहनों की चेकिंग के साथ लगातार धर पकड़ की जा रही है। ऐसा ही एक मामले में बड़नगर रुणीजा बायपास रोड पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़नगर पुलिस एफएसटी टीप के द्वारा 09 लाख रुपए नगदी कार से जब्त किए गए। बड़नगर पुलिस अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीओपी महेन्द्र सिंह परमार थाना प्रभारी टी आई मनीष दुबे एवं पूरी पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग का एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। मीडिया को जानकारी देते हुए एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़नगर क्षेत्र में शक्ति से आचार संहिता का पालन करवाया जा रहा है।

अवैध तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है
बड़नगर थाना प्रभारी मनीष दुबे के नेतृत्व में रुणिजा बायपास रोड पर एक बड़ी कार्रवाई कि गई एक कार से नगदी 09 लाख रुपए कैश जब्त किया गया है।
कड़ी वाहन चेकिंग के दौरान महेश पाटीदार पिता ध्रुव सिंह पाटीदार निवासी खरसोद से एफएसटी टीप के द्वारा नगदी 9 लाख रुपए कैश राशी जब्त किया गया है। बड़नगर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी एसडीओपी महेन्द्र सिंह परमार थाना प्रभारी मनीष दुबे की ओर से सख्त निर्देश दिए गए के चुनावी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अवैध तस्करी करने वाले और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d