रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/जिया उल हक कादरी, झाबुआ (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश के वनांचल बाहुल्य झाबुआ जिले के फुट तालाब श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी श्री सुरेश चंद जैन (पप्पू भय्या) राजेश जैन (रिकु भय्या ) जैकी जैन श्रीमती सीमा जैन एवं जैन परिवार एवं समिती द्वारा आयोजित शारदेय नवरात्रि के चल रहे रंगा रंग गरबे में सर्व प्रथम मातारानी की महाआरती उतारी गई उसके पश्चात गरबे का आयोजन किया गया। देश विदेश में प्रसिद्ध हो चुके फुट तालाब गरबा महोत्सव मे गरबा खेलने वाली टीम के युवक युवतिया महिलाए पुरुष फैशनेबल पोशाक ड्रेस कोड में डांडिया रास कर रहे है।

फुट तालाब के भव्य गरबा महोत्सव मे नगर के गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि पत्रकार भी पहुंच रहे हैं समिति द्वारा सभी का स्वागत किया जा रहा है। श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फूट तालाब समिती के वरिष्ठ सदस्य लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र जैन पप्पू भय्या एवं जैन परिवार सहीत हजारो की संख्या श्रद्धालु माता रानी के दरबार में पहुंच कर महा आरती कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही नगर के प्रसिद्ध इस गरबे में कोलकाता, बांसवाड़ा, बडोदा, बुरहानपुर, इंदौर, अहमदाबाद, सहित कई अन्य शहरों एवं राज्यों के श्रद्धालु गरबा खेलने पहुंच रहे है।
माता के दरबार में भाजपा उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एवं वर्तमान भाजपा उम्मीदवार कल सिंह भाबर भी पहुंचे माँ के दरबार में मत्था टेक लिया आशीर्वाद
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हरिराम गिरधाणी, संजय श्रीवास, सुभाष गहलोत, मनीष गिरधाणी, रहीम शेरानी, गणेश प्रजापत, जिया उल हक कादरी, रितिक शर्मा, फोटोग्राफर मनोहर ठाकुर, देवेंद्र जैन (नाना) आदी भी उपस्थित थे। गरबा आयोजन का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री मनीष गिरधाणी द्वारा किया जा रहा है।