स्टेडियम के कारण ख़त्म होगी जैव विविधता, ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट में ऑक्सीजन पार्क को सुरक्षित करने की मांग, डीएम ने किया PHC का निरीक्षण | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

स्टेडियम के कारण ख़त्म होगी जैव विविधता, ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट में ऑक्सीजन पार्क को सुरक्षित करने की मांग, डीएम ने किया PHC का निरीक्षण | New India Times

चुनावी साल में कर्म दरिद्री नेताओं की ओर से वोटों की खेती सींचने के लिए गोदी मीडिया के माध्यम से आजमाए जाने वाले लीडर मैनेजमेंट के फंडों से जनता अब ऊब चुकी है। जामनेर खेल पार्क की बात करें तो वोटरों को इस बात का पूरा इल्म है कि शायद ही शहर के किसी ज़मीन पर खेल का स्टेडियम बन जाए तो बहुत बड़ी बात होगी।

स्टेडियम के कारण ख़त्म होगी जैव विविधता, ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट में ऑक्सीजन पार्क को सुरक्षित करने की मांग, डीएम ने किया PHC का निरीक्षण | New India Times

स्टेडियम की राजनीतिक चर्चा ने रेलवे स्टेशन की मिल्कियत वाली बेशकीमती जमीन को नीलामी के लिए मार्केट में लाकर खड़ा कर दिया है। हमने पाया कि रेलवे की 50 एकड़ जमीन पर नीम, गूलर, बरगत, पीपल, बबूल, शीशम, इमली समेत अन्य प्रजाति के करीब पांच हजार पेड़ हैं। इंसानी सहायता के बिना पूरी तरह से कुदरती तौर पर विकसित हुआ यह छोटा सा जंगल कई दशकों से अपने भीतर एक जीवित दुनिया का संवर्धन कर रहा है। जामनेर में रहने वाली पचास हजार की आबादी का ऑक्सीजन पार्क बने इस क्षेत्र को रेलवे मंत्रालय की ओर से पर्यावरण मानकों के तर्ज पर संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। इसके लिए जामनेर के आम लोग मुंबई के आरे जंगल बचाओ आंदोलन से प्रेरणा ले सकते हैं।

स्टेडियम के कारण ख़त्म होगी जैव विविधता, ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट में ऑक्सीजन पार्क को सुरक्षित करने की मांग, डीएम ने किया PHC का निरीक्षण | New India Times

जिलाधीश आयुष प्रसाद ने प्रस्तावित स्टेडियम डीपीआर के सिलसिले में रेलवे विभाग की इस जमीन का सर्वे किया फ़िर लच्छेदार भाषण दिया। ब्लॉक के वाकड़ी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचकर मेडिकल सेवाओं का जायज़ा लिया। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैंप के नागरिकों से बातचीत की। मौके पर CEO अंकित, नानासो श्रीपती आगले, चंद्रकांत भोसले, डॉ राजेश सोनवने, जे के चव्हाण आदि मान्यवर मौजूद रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d