मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अधिकाधिक स्थाई वारंट की तामिली की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थाई वारंट की तामिली हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही उनके द्वारा वारंट तामिली हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में टीम ने एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण क्रमांक 302/2019 धारा 138 NIA में आरोपी राजुल पिता गणेश राठौर, उम्र 35 साल, निवासी बैंक कॉलोनी, मरीचिका गार्डन के पास, थाना लालबाग जिला बुरहानपुर को इंदौर के खजराना से गिरफ्तार किया गया है। स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में टीम में शामिल वरिष्ठ आर. प्रशांत राऊत, प्र.आर. हीरालाल काजले, सायबर सेल आर. ललित की सराहनीय भूमिका रही।