मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने विकास भवन स्थित जिला दिव्यांग कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई जाने पर नाराज़
जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों से भी कार्यालय आने का कारण पूछा। जिलाधिकारी ने मौजूद सभी लोगों का कार्य आज ही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकरी ने मौजूद सहायक को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में दिव्यांगजनों का कार्य पेंडिंग न किया जाये।
कार्यालय आने वाले दिव्यांगो का कार्य ससमय किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आने वाले लोगों को दिव्यागों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी अवश्य दें तथा उनका प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिव्यागं पेशन हेतु आधार सीडिंग शतप्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी दिव्यांगजन को कार्यालय में बार-बार एक ही कार्य के लिए चक्कर न लगाना पड़े यह सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने अनुपयोगी वस्तुओं को कार्यालय से हटाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टूटा फर्नीचर इत्यादि को मरम्मत करवा कर उपयोग किया जाये या उसे कार्यालय से हटाया जाये।