वृक्षमित्र डॉ सोनी ने खड़कसारी स्कूल में किया पौधारोपण | New India Times

अंकित तिवारी, टिहरी (उत्तराखंड), NIT:

New India Times

टिहरी जनपद के जौनपुर नैनबाग ललूट पट्टी बिष्टोंसी जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव में बतौर पीठासीन अधिकारी पहुंचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खड़कसारी परिसर में अपने टीम के साथ बोटलब्रास के पौधा का रोपण किया।

वृक्षमित्र डॉ सोनी ने खड़कसारी स्कूल में किया पौधारोपण | New India Times

वृक्षमित्र डॉ सोनी ने कहा इस विद्यालय में जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव संपन्न कराने के लिए मुझे पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है मैं जहां भी जाता हूं चाहे चुनाव हो या कोई अन्य कार्य वहां लगाने व उपहार में देने के लिए स्वयं अपने खर्चे से पौधों को ले जाता हूं यहां भी मैंने वही किया जो में हर चुनाव में करते आ रहा हूं मेरा चुनावी ड्यूटी का सफर 1999 से शुरू हुआ और द्वितीय, प्रथम अब पीठासीन अधिकारी के दायित्यों का निर्वाहन करता हूं। निर्वाचन अधिकारी ने जो बूथ मुझे दिया वहां पर पौधों का रोपण मैंने किया यहां भी मैंने अपने मतदान पार्टी के साथ पौधों का रोपण किया और स्कूल के प्रधानाध्यापिका स्वाति मेंदोलिया को एक पौंधा उपहार में भेंट किया।

स्वाति मेंदोलिया ने कहा अपने जीवन में मैंने पहली बार किसी पीठासीन अधिकारी को देखा होगा जो अपने साथ पौधे लाकर अपने मतदान बूथ पर लगता है। डॉ सोनी ने हमारे विद्यालय परिसर में अपने मतदान पार्टी के साथ जिन पौधे का रोपण किया उनकी जीवित रखनी की पूर्ण जिम्मेदारी में लेती हूं और वृक्षमित्र के नाम से मशहूर डॉ सोनी को बधाई देती हूं उन्होंने हमारे विद्यालय में पौधारोपण किया। पौधारोपण में अजय भंडारी प्रथम मतदान अधिकारी, अतुलमणि त्रिपाठी द्वितीय मतदान अधिकारी, आशीष भंडारी तृतीय मतदान अधिकारी, अंकुर पुलिस कर्मी, विनोद लाल होमगार्ड, विपिन रावत, महिपाल सिंह, झबर सिंह, राजीव असवाल आदि उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d