यमदूत बने तेज़ रफ्तार डम्पर को देख महिला कन्हान नदी में कूदी, डम्पर भी दोनों साइड की रेलिंग तोड़कर हवा में लटका | New India Times

रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

यमदूत बने तेज़ रफ्तार डम्पर को देख महिला कन्हान नदी में कूदी, डम्पर भी दोनों साइड की रेलिंग तोड़कर हवा में लटका | New India Times

तेज रफ्तार ट्रक डम्पर ने महिला को अचानक सामने देख कर हड़बड़ी में पुल की दोनों तरफ रेलिंग तोड़कर हवा में लटका महिला ने जान बचाने के चक्कर में 30 फीट नीचे नदी में कूदने से हुई घायल छिंदवाड़ा अस्पताल भेजा गया।

दमुआ मोक्षधाम के समीप कन्हान नदी में बने पुल पर सारणी की ओर से आ रहे तेज़ रफ़्तार डम्पर ने सुबह घुमने आई रामनगर निवासी महिला ने अपनी जान बचाने के चक्कर मे 30 फुट गहरी कन्हान नदी में ही कूद कर घायल हो गई जिसकी हड्डियों के टूट जाने से छिन्दवाड़ा रिफर कर दिया गया है।

ऐ डम्पर कोयला लेकर तेज रफ्तार से प्रेशर हार्न बजाते हुए दमुआ से निकलते हैं। इस संबंध में पत्रकारों ने एसडीओपी एवं दमुआ टी आई यादव जी पदभार ग्रहण के अवशर पर बात उठाई किन्तु पुलिस कि निष्क्रियता के चलते आज तक तेज़ रफ़्तार डम्पर पर नियंत्रण नहीं किया गया। आज एक बड़ा हदसा होते-होते बचा है।

डम्परो कोयला,रेत परिवहन हो रहा है वह वैध है या अवैध,रेत परिवहन के नियमों का पालन नहीं हो रहा बिना रेत को बराबर ना ढकने के कारण पीछे चलने वाली मोटरसाइकिल सवार की आंखों में रेत उड़कर जाती है। जिससे भी हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

आए दिन एक्सीडेंट लोकल सिलसिला जारी है न जाने कितने लोगों के हाथ पैर टूट रहे हैं तो कोई काल के गाल में समा रहा है। मोटरसाइकिल सवार यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं कई लोग शराब पीकर तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हैं। डंपरों में चलने वाले ड्राइवरों की 24 घंटे की ड्यूटी की जानकारी सूत्रों से लगी है जिससे ड्राइवर की नींद नहीं होती और हादसा इन्हीं वजहों से होने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त होती है।

ड्राइवर से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना सुबह 6 बजे की है। कार को बचाने के चक्कर में गाड़ी कण्डेकटर साइड करने से पुल की रैलिंग टूट गई। गाड़ी ड्राइवर साइड करने से पुल की रेलिंग टूट गई। यह सब देखकर एक महिला खुद को बचाने के चक्कर में पुल पर से कूद गई। शाम 4:00 बजे तक थाना दमुआ में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ जिससे पुलिस ने कोई जानकारी नहीं मिल पाई। डंपर को क्रेन के माध्यम से रोड पर लाया गया। जिससे ट्रैफिक आधा घंटा बाधित रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading