मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जनपद मुख्यालय से लगी हुई ग्राम पंचायत हनोतिया में विवाद लगातार सामने आ रहे हैं बीते दिनों ग्राम के एक पांच पति के द्वारा निर्माण कार्यों में आपत्ति जताकर शिकायत की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि यहां पदस्थ सचिव 5 से 6 वर्ष से स्थाई तौर पर ग्राम पंचायत में नियुक्त है जिसके द्वारा निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार कर अनियमिताएं की जा रही है अमृतसर सरोवर निस्तार तलाव ग्राम उमरगढ़ कला में किया गया जिसमें पिचिंग कल अधूरा है और निर्माण का पूर्ण नहीं हुआ लेकिन सचिन के द्वारा हाल ही में अमृत सरोवर निस्तार तलाव को बिना मूल्यांकन की राशि निकाल दी गई। इसी तरह बेस्ट में निर्माण में 100 बॉडी सीमेंट भी नहीं लगी लेकिन सचिन के द्वारा 239 बैक सीमेंट का फर्जी बिल लगाकर राशि आर्यन की कार्यालय ग्राम पंचायत हनोतिया में कार्य हेतु लैपटॉप कंप्यूटर सामग्री प्रिंटर का कोटेशन मार्केट में ₹6000 का है लेकिन सचिव द्वारा 63500 का बिल लगाकर भारी भ्रष्टाचार किया