रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
स्वच्छता पखवाड़े के तहत बी ई.ओ देवहरे तथा मुख्य नगर परिषद अधिकारी राहुल सिंह वर्मा के निर्देशन में मेघनगर नगर परिषद द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्राओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा के अंतर्गत नगरवासियों से श्रम दान करने हेतु जागरूकता रैली के माध्यम से अपील कर बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार प्रत्येक गांव, शहर में 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे, 1 घन्टे स्वच्छता के लिए श्रमदान किया जाएगा। जिसमें आप सभी को बड़ चढ़ कर हिस्सा लेना है अपने नगर को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने में सहयोग करने हेतु अपील की गई।
अभियान के दौरान खेल प्रशिक्षक जोसफ मावी, शिक्षक गोरसिंग वसुनिया आदि स्कूल स्टॉफ एवम नगर परिषद एस आई रावत, अनिल डामोर, महेश शांतिलाल, आदि नगर परिषद कर्मचारी भी उपस्थित थे।

रैली मुख्य मार्गों से निकाली गई नगर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। सबसे अधिक गंदगी मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के पीछे है। क्या यहां पर चलेगा स्वच्छता अभियान या फिर गंदगी से सराबोर रहेगा मेघनगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी अस्पताल मेघनगर।