पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ धार (म.प्र.), NIT:

धार जिले में पिछले 24 घंटे से झमाझम मूसलाधार बारिश का दौर जारी, तिरला सुल्तानपुर और अमझेरा में भी नाले उफान पर आए, सभी तालाबों में भी पानी लबालब भर गया। घोड़ा चौपाटी पर एक पेड़ गिरने से 11kv लाइन का तार व पोल टूटने से बत्ती गुल हो गई।

बारिश के अलर्ट के चलते धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने स्कूलों की छुट्टि की घोषित। तिरला से खरमपूर पहुंच मार्ग पर पानी भरा होने से मार्ग हुआ अवरूद्ध जगह-जगह नदी नाले उफान पर, तेज बारिश के साथ हवा के कारण किसानों की फैसले हुई तिरछी व अतिवृष्टि से हुई बारिश में जल भराव के कारण कई किसानों के फसल पानी में डूब चुकी है, उन खेतों का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिलाया जावे। बीमा कंपनी के सर्वर फोन नहीं उठा रहे हैं, बीमा कंपनी का नियम है कि 72 घंटे के अंदर सर्वे किया जावे। सर्व नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ आंदोलन करेगा।
उक्त जानकरी अमोल पाटीदार भारतीय किसान संघ जिला प्रचार प्रचार प्रमुख ने दी।