धार जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ धार (म.प्र.), NIT:

धार जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी | New India Times

धार जिले में पिछले 24 घंटे से झमाझम मूसलाधार बारिश का दौर जारी, तिरला सुल्तानपुर और अमझेरा में भी नाले उफान पर आए, सभी तालाबों में भी पानी लबालब भर गया। घोड़ा चौपाटी पर एक पेड़ गिरने से 11kv लाइन का तार व पोल टूटने से बत्ती गुल हो गई।

धार जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी | New India Times

बारिश के अलर्ट के चलते धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने स्कूलों की छुट्टि की घोषित। तिरला से खरमपूर पहुंच मार्ग पर पानी भरा होने से मार्ग हुआ अवरूद्ध जगह-जगह नदी नाले उफान पर, तेज बारिश के साथ हवा के कारण किसानों की फैसले हुई तिरछी व अतिवृष्टि से हुई बारिश में जल भराव के कारण कई किसानों के फसल पानी में डूब चुकी है, उन खेतों का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिलाया जावे। बीमा कंपनी के सर्वर फोन नहीं उठा रहे हैं, बीमा कंपनी का नियम है कि 72 घंटे के अंदर सर्वे किया जावे। सर्व नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ आंदोलन करेगा।
उक्त जानकरी अमोल पाटीदार भारतीय किसान संघ जिला प्रचार प्रचार प्रमुख ने दी।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: