त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन में चढार समाज की 12 साल की बच्ची के साथ हुए जातिगत भेदभाव एवं मारपीट के विरोध में अखिल भारतीय चढ़ार समाज संगठन ने दिन शुक्रवार को चढ़ार समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप चढ़ार के नेतृत्व में सागर जिला पुलिस अधीक्षक के यहां बड़ी संख्या मै पहुंचकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमे बताया गया कि हम सभी ज्ञापन में उपस्थित नागरिक चढार समाज के हैं।

विगत 25 अगस्त को सागर जिले की मालथौन में पार्वती चढार पति सीतारामर चढार 35 वर्ष की नाबालिक 8 वर्ष की बच्ची कुमारी सरोज चढार के साथ दबंग प्रताप यादव एवं भूरी यादव के द्वारा मारपीट कर जातिगत रूप से अपमानित किया गया है। जिसकी सूचना परिवार के मुखिया के द्वारा संबंधित मालथौन थाना में की गई।परन्तु संबंधित थाने द्वारा अभी तक कोई उचित कानूनी कार्यवाही नहीं हुई। आज परिवार दबंगों के डर से अपना घर छोड़कर रिस्तेदारों के यहां रहने मजबूर है। 12 वर्ष की बच्ची अपनी त्रिमासिक परीक्षा देने डर की वजह से मालथोन नहीं जा पा रही है क्योंकि आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार को मालथोन वापिस लौटने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। अतः आपसे निवेदन है कि उचित कानूनी कार्यवाही कर आरोपियों पर एस.सी/एस.टी. एक्ट के तहत कार्यवाही करने की कृपा करें।

ज्ञापन देने वालों में कु. आंचल अठिया (पूर्व जनपद अध्यक्ष देवरी सागर) ,रेखा अठिया(महिला संगठन चढार समाज) संदीप चढार (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय चढार समाज)रजनी आठ्या विनीता आठ्या संदीप चढार जबलपुर, उत्तम आठ्या, टीकाराम आठ्या गढ़ाकोटा , हरिशंकर आठ्या देवरी, अभिषेक आठ्या (केसली),राजेश आठ्या बंडा मदन चड़ार, विष्णु चड़ार , अंकित चड़ार , अरविन्द चड़ार (नरसिंहपुर), अखिलेश चड़ार नरसिंहपुर, अजीत चड़ार जी नरसिंहपुर, छोटू चड़ार (सागर) शरद चड़ार (समनापुर), कृष्णा चड़ार गढ़ाकोटा, शेलेन्द्र चढ़ार हरिओम चढ़ार एवं अन्य स्वजातीय जन एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *