नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

2012 में कपास के दाम को लेकर आंदोलन करने वाले जब सत्ता में आए तब जनता और किसानों को भूल गए। हम से अलग हो कर जो सत्ता में गए हैं वो किसी समय गले में कपास की माला पहनकर विधानसभा सत्र के लिए आते थे अब वो भी चुप है ऐसा तंज़ कसते हुए NCP नेता रोहित पवार ने मंत्री गिरीश महाजन और अनील पाटील को घेरा है। 5 सितंबर को जलगांव में होने वाली NCP सुप्रीमों शरद पवार की स्वाभिमान सभा के पूर्व रोहित जलगांव जिले के दौरे पर आए हैं। जामनेर में उन्होंने खाली पड़ी MIDC को लेकर भाजपा नेता गिरीश महाजन पर हमला बोला कहा कि MIDC में कुछ कारखाने शुरू हो जाते तो यहां के यूवाओ को रोज़गार के लिए मुंबई पुणे जलगांव जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

अब आप सब लोग अपने मु्द्दों पर बात करो यहां रोज़गार का कोई अता-पता नहीं है। फूले शाहू आंबेडकर जी ने किए संघर्ष के कारण हम सब को समान हक और अधिकार मिले हैं इनको हमें लोकतंत्र के माध्यम से बचाना है। भाजपा को अब अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रहा अगर होता तो वो दूसरे दलों को तोड़कर अपने साथ नहीं मिलाते। रोहित ने सरकार के शासन आपल्या दारी इस अभियान को तमाशा करार देते कहा कि एक एक इवेंट पर दस दस करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं इससे अच्छा होता लोगों के हित में कुछ काम कर लेते। जामनेर आने से पहले पवार मुक्ताईनगर में NCP नेता एकनाथ खडसे के जन्मदिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। उसके बाद जालना के अंबड में मराठा समाज के अनशन पर पुलिस की ओर से किए गए अमानवीय लाठीचार्ज के खिलाफ़ जलगांव मे NCP द्वारा सरकार के विरोध में किए गए प्रोटेस्ट में उन्होंने हिस्सा लिया।