यातायात के सुचारू संचालन के लिए यातायात पुलिस ग्वालियर की पहल, सराफा बाजार लश्कर से टोपी बाजार होते हुए दौलतगंज से बाड़ा की ओर दो पहिया वाहन निकलना शुरू | New India Times

पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

यातायात के सुचारू संचालन के लिए यातायात पुलिस ग्वालियर की पहल, सराफा बाजार लश्कर से टोपी बाजार होते हुए दौलतगंज से बाड़ा की ओर दो पहिया वाहन निकलना शुरू | New India Times

महाराज बाड़ा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा सराफा बाजार से टोपी बाजार होते हुए दौलतगंज से महाराज बाड़ा की ओर जाने वाले दो पहिया वाहन को टोपी बाजार से होते हुए निकालना शुरू कर दिया है। इस मार्ग से सिर्फ दो पहिया वाहन ही निकलेंगे और यह वन-वे रहेगा। आवागमन के लिए उक्त मार्ग प्रारम्भ करने से पूर्व पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे द्वारा टोपी बाजार के व्यापारियों से चर्चा की गई। तद्उपरान्त उक्त नवीन व्यवस्था को प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, डीएसपी यातायात श्री अजीत सिह चौहान, सूबेदार सोनम पाराशर एवं व्यापारी मण्डल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यातायात के सुचारू संचालन के लिए यातायात पुलिस ग्वालियर की पहल, सराफा बाजार लश्कर से टोपी बाजार होते हुए दौलतगंज से बाड़ा की ओर दो पहिया वाहन निकलना शुरू | New India Times

ग्वालियर शहर के लश्कर क्षेत्र में सराफा बाजार से आने वाले वाहन टोपी बाजार से होते हुए दौलतगंज के लिए गुजरना शुरू हो गए हैं। टोपी बाजार के दोनों ओर लगे बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं। बाड़ा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे सिविल वर्क को दृष्टिगत रखते हुए महाराज बाड़ा यातायात सिग्नल से छापाखाना की ओर आने वाले यातायात के सुचारू संचालन हेतु टोपी बाजार वाले मार्ग को प्रारंभ करवाया गया। गांधी गोलंबर की ओर से महाराज बाड़ा यातायात सिग्नल टाउन हॉल के सामने से छापाखाना माधौगंज की ओर जाने वाले यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करते हुए टोपी बाजार मार्ग को परिवर्तित मार्ग के रूप में प्रारंभ किया गया। गांधी गोलंबर से आने वाला यातायात महाराज बाड़ा यातायात सिग्नल तिराहा से सराफा बाजार मार्केट से टोपी बाजार होते हुए छापाखाना से माधौगंज की ओर जा सकेगा। इसके अतिरिक्त माधौगंज चौराहे से छापाखाना की तरफ जाने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। चिठनिस की गोठ से बाड़े की ओर जाने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बालाबाई के बाजार से छापाखान की ओर जाने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात पुलिस ग्वालियर की ओर से सभी वाहन चालकों से निवेदन है की बाड़ा क्षेत्र में यातायात के सुचारू संचालन में गांधी गोलंबर से छापा खाने की ओर आने वाले मार्ग का उपयोग प्रतिबंधित होने पर या बाड़ा यातायात सिग्नल तिराहे से सराफा बाजार से टोपी बाजार वाले मार्ग से होते हुए छापाखाना रॉक्सी पुल से माधौगंज की ओर जाने हेतु उक्त परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर परेशानी से बचें।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: